Shweta Tiwari Controversy: भोपाल में एक नई वेब सीरीज पर चर्चा के दौरान एक विवादित बयान से कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में अभिनेत्री श्वेता तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। भोपाल के श्यामला हिल्स पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 295(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। वेब सीरीज़ के लॉन्च इवेंट के दौरान श्वेता ने कहा था कि उनकी ब्रा का साइज़ ‘भगवान’ ले रहा है, जो कई लोगों को रास नहीं आया। श्वेता ने अपनी आगामी वेब सीरीज के प्रचार के दौरान विवादास्पद बयान दिया था, इस मौके पर सौरभ राज जैन और रोहित रॉय भी मौजूद थे।
Shweta Tiwari Controversy: नरोत्तम मिश्रा ने दिया था जांच का आदेश
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के श्वेता तिवारी के विवादित बयान पर संज्ञान लेने के तुरंत बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि मैंने श्वेता तिवारी का बयान देखा और सुना है। मैं इसकी निंदा करता हूं। मैंने भोपाल के पुलिस आयुक्त को जांच कर जल्द रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

Shweta Tiwari ने क्या कहा था?
दरअसल, बुधवार को श्वेता तिवारी अपनी अपकमिंग वेब सीरीज के प्रचार प्रसार को लेकर भोपाल पहुंची थीं। इस दौरान भोपाल के जहान नुमा होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। यहां मीडिया से बात करते हुए श्वेता तिवारी का विवादित बयान सामने आया था। श्वेता तिवारी ने कहा था कि “भगवान ले रहा है मेरी ब्रा का साइज”। ले रहे हैं। श्वेता के इस विवादित बयान के बाद से हर तरफ उनकी आलोचना हो रही है। अब इस मामले में श्वेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।

कौन हैं श्वेता तिवारी?
बता दें कि श्वेता तिवारी टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। आए दिन अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। वह अपनी खूबसूरती से और अदा से फैंस का दिल मोह लेती हैं। लेकिन अब श्वेता तिवारी ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे वे लोगों के निशाने पर आ गई हैं। उन्होंने भोपाल में अपनी ब्रा साइज और भगवान को लेकर बयान दिया है। बताते चलें की श्वेता का विवादों से पुराना नाता रहा है।
ये भी पढ़ें:
- Shweta Tiwari के बेटे Reyansh Kohli का 5वां जन्मदिन, Palak Chaudhary ने शेयर की तस्वीर
- कौन है Shweta Tiwari? जानिए उनके जीवन की कुछ रोचक बातें
- Ranveer Singh और Deepika Padukone की फिल्म “83” का ट्रेलर आउट, असल कहानी पर आधारित है फिल्म