पंजाब (Punjab) के नए मुख्यमंत्री Charanjit Singh Channi के मंत्रिमंडल में आज विस्तार हो गया है और 15 मंत्रियों ने आज शाम 4:30 बजे पंजाब गवर्नर हाउस में शपथ ले ली है। चरणजीत सिंह चन्नी के मंत्रिमंडल में 6 विधायकों को पहली बार मंत्री बनाया गया है।
आज ब्रह्म मोहिंद्रा (Brahm Mohindr), मनप्रीत सिंह बादल (Manpreet Singh Badal), तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा (Tript Rajinder Singh Bajwa), सुखबिंदर सिंह सरकारिया (Sukhbindr Singh Sarkaria), राणा गुरजीत सिंह (Rana Gurjeet Singh), अरुणा चौधरी (Aruna Chaudary), रजिया सुल्ताना (Razia Sultana), भारत भूषण आशु (Bharat Bhushan Ashu), विजय इंदर सिंगला (Vijay Inder Singla) ने ने शपथ ग्रहण की। साथ पहली बार रणदीप सिंह नाभा (Randeep Singh Nabha), राज कुमार वेरका (Raj Kumar Verka), संगत सिंह गिलजियान (Sangat Singh Gilzian), परगट सिंह (Pargat Singh), अमरिंदर सिंह राजा वारिंग (Amarinder Singh Raja Warring) और गुकरीरत सिंह कोटली (Gukrirat Singh Kotli) मंत्री बने।
जो मंत्री नहीं बने उन्हें दूसरा दायित्व सौपा जाएंगाा : रावत
चरणजीत सिंह चन्नी के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा, ” जिन्हें आज मंत्री नहीं बनाया जा सका, उन्हें सरकारी व्यवस्था और संगठन में जगह दी जाएगी। यह कवायद युवा चेहरों को लाने और सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन बनाने के लिए की गई है। ”
राहुल गांधी के आवास पर बैठक में लिया गया फैसला
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को गुरुवार की देर रात राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद तीसरी बार दिल्ली बुलाया गया और शुक्रवार को बैठक दोपहर 2 बजे तक चली।
यह भी पढ़ें:
भांगड़ा करते नजर आए पंजाब के नए CM Charanjit Singh Channi, भीमराव अंबेडकर म्यूजियम का किया उद्घाटन