Viral Video: किसी ने सच ही कहा है कि जब दिल जवां हो तो उम्र महज एक संख्या बनकर रह जाती है। इस बात को एकदम सच साबित करती है ये वीडियो जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जी हां! आज हम आपको ऐसी ही एक महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका वीडियो जंगल में आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
दरअसल, एक बुर्जुग महिला हारमोनियम बजाते हुए फिल्मी गाने को गुनगुना रही हैं। उम्र के इस पड़ाव पर पहुंच कर भी महिला पूरे जोश में इतना सुरीला गा रही है कि लोग उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं।
Viral Video: ‘बहुत प्यार करते हैं सनम’, गाने को गाते हुए बांधा ऐसा समा, लोग हुए कायल
सोशल मीडिया पर एक बुर्जुग महिला और उसके साथ ढोल बजाते हुए पुरुष का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बुर्जुग हारमोनियम बजाते हुए ‘साजन’ फिल्म का गाना ‘बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम’ गा रही हैं। बुर्जुग महिला इस उम्र में भी इतना बेहतरीन गा रही है कि गाने के असल गायक भी उनके गाने को सुन ले तो तारीफ करते ना थके। वीडियो देख हर कोई हैरान है, वहीं लोग वृद्ध महिला की तारीफे करते नहीं थक रहे हैं।
Viral Video: यूजर्स कर रहे तारीफ
ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है। वीडियो के साथ इसमें लिखा भी है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। साथ ही वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि ये ढोलक, ये हारमोनियम.. ये उम्र.. ये आवाज.. कितना जादू है इस वीडियो में….
वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है, वहीं हजारों लोग इसे लाइक व शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो की तारीफ करते हुए कहा कि कला और हुनर के लिए उम्र मायने नहीं रखती।
वहीं, एक अन्य ने कहा कि लिखा की बुर्जुग महिला को इस उम्र में भी गाता देख मुझे प्रेरणा मिलती है कभी हार ना मानने की, इतना मधुर गाना सुनकर मेरा दिन बन गया।
यह भी पढ़ें: