MP News: लोगों की सनक उनसे क्या-क्या करवा सकती है इसका अंदाजा तो इस दुनिया में शायद ही कोई लगा सके। ऐसी ही सनक का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से। जहां एक चोर महिलाओं के इनरवियर को चुराता है। इस घटना का सीसीटीवी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस सिरफिरे चोर की करतूत से शहर के लोग परेशान हैं। सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद पुलिस चोर की पहचान में जुटी है। साथ ही दावा किया है कि आरोपी चोर को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

MP News: रात के अंधेरे में महिलाओं की बिकिनी पर करता है हाथ साफ
यह मामला ग्वालियर शहर के किला गेट थाना इलाके के पास गौसपुरा एरिया का है। बताया जा रहा है कि महिलाओं के कपड़े चुराने के लिए यह चोर पाइप के सहारे घरों की छत पर भी चढ़ जाता था। ये चोर घरों के बाहर रस्सी या तार पर टंगे कपड़ों को चोरी कर भाग जाता था।
महिलाओं के इनरवियर चुराने वाले इस चोर का वीडियो सोशल मीडिया पर लोग देख कर हैरान हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर आधी रात को घर में घुसता है और फिर वापस बाहर आकर घर की दीवार पर चढ़कर तार पर टंगे इनवियर की चोरी करके भाग निकलता है।
जानकारी के मुताबिक, इस इलाके में घरों से महिलाओं के इनरवियर के गायब होने की घटना काफी दिनों से चल रही है। मगर शर्मिंदगी या फिर सबूत ना होने के कारण कोई भी इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं करा रहा है। हालांकि, घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी कैद हो गई। जिसके बाद नेहु नाम की महिला ने हिम्मत दिखाकर पुलिस में FIR दर्ज करायी है।
MP News: बिकिनी चोर के खिलाफ FIR दर्ज
चोर की चोरी का शिकार हुई एक महिला ने इस सनकी चोर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। जिसमें कहा गया है कि चोर आधी रात को घर में घुसता है और महिलाओं के इनवियर को चुरा लेता है। इन कपड़ों के साथ वो घर में रखे रुपयों की भी चोरी करता है। शिकायत में कहा गया है कि इनरवियर की चोरी करने वाला युवक मोहल्ले का ही है।
यह भी पढ़ें:
- जब ‘कूल’ दिखने के लिए बंदर ने पहना टोपी और चश्मा, नेटिजन्स ने किए मजेदार कमेंट; देखें Viral Video
- सड़कों पर ‘अमीरी का प्रदर्शन’ करना पड़ा महंगा, जब्त की गईं करोड़ों की कारें, देखें Viral Video