Brahmastra Teaser: बॅालीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म का फैंस को काफी दिनों से इंतजार हैं। ऐसे में अयान मुखर्जी ने फिल्म का एक टीजर शेयर कर बता दिया है कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा। वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मचा रहा है। इस टीजर में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन (Amitabch Bachchan), नागार्जुन (Nagarjuna) और मौनी रॉय (Mouni Roy) नया लुक जारी किया गया है। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 15 जून को रिलीज होने जा रहा है।
Brahmastra Teaser: Brahmastra का ट्रेलर 15 जून को होगा रिलीज
हाल ही में अयान मुखर्जी ने अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र का टीजर जारी किया है। इस टीजर को शेयर करते हुए अयान ने लिखा- ‘Special Video on this Special Date Today! आज की खास तारीख पर एक स्पेशल वीडियो। ट्रेलर के लिए अभी 15 दिन बाकी है। मूवी रिलीज के लिए 100 दिन बाकी है। ये जवानी है दिवानी है के आज 9 साल पूरे हो गए है। और हां, हमारी कमांडर इन चीफ सृति का बर्थडे भी है।’ इस टीजर में सभी का दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है।
आलिया भट्ट ने ‘ब्रह्मास्त्र’ के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘सिर्फ 100 दिनों में ब्रह्मास्त्रः पार्ट वन आप सभी का होगा। ट्रेलर 15 जून को आएगा’। इस टीजर में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ-साथ अमिताभ बच्चन नागार्जुन की भी झलक दिख रही हैं।
आलिया और रणबीर की ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर 2022 को रिलीज होगी। ब्रह्मास्त्र को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म पांच भाषाओं- हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: