Weather Update: बारिश और आंधी के बाद बदला मौसम, कई जगह टूटे पेड़, कहीं लगा घंटों जाम,अभी और बौछार पड़ने की संभावना

Weather Update: कई जगह पेड़ टूट गए, कई जगह घंटों ट्रैफिक जाम लगा रहा।मौसम विभाग के अनुसार आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

0
189
Weather Update
Weather Update

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की शाम अचानक मौसम बदलने से जहां एक तरफ लोगों को राहत मिली। वहीं दूसरी तरफ तेज बारिश और आंधी से काफी नुकसान भी हुआ।कई जगह पेड़ टूट गए, कई जगह घंटों ट्रैफिक जाम लगा रहा।मौसम विभाग के अनुसार आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।बारिश के साथ-साथ दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे।

mausam 2 31 may 22
Weather Update

Weather Update: उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में अलर्ट जारी

देश में मानसून के प्रवेश के पहले ही राजस्थान से लेकर बांग्लादेश तक बनी ट्रफ लाइन का असर साफ दिख रहा है। इसी के असर से देश की राजधानी दिल्‍ली में सोमवार की शाम तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई।मौसम विभाग के अनुसार यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में अलर्ट जारी किया है। बीते रविवार को राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक देवरिया, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, सीतापुर, बहराइच, कौशांबी, चित्रकूट, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, हमीरपुर और महोबा में आज बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

Weather Update: कई जगह उखड़े, जलभराव के साथ लगा ट्रैफिक जाम

rain effect 1
Weather Update

सोमवार की शाम हुई आंधी और बारिश के बाद दिल्‍ली-एनसीआर में कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए। कई मुख्‍य मार्ग एवं इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को काफी मुश्किल हुई। नई दिल्‍ली, पटेल नगर, भजनपुरा, तिमारपुर, संगम विहार, दक्षिणपुरी, साकेत, महरौली, नांगलोई, बुद्ध विहार, बुराड़ी, संतनगर, जीटीबी नगर समेत फरीदाबाद के सूरजकुंड, गुरुग्राम समेत कई इलाकों में जलभराव की शिकायतें मिलीं।

वहीं संसद मार्ग, नई दिल्‍ली के कई इलाकों में आंधी के बाद पेड़ उखड़ गए, कहीं कार्यालय के बाहर लगे एसी ही वाहनों में गिरने से काफी नुकसान हुआ।

rain effect 2
Weather Update

यहां जानिये आपके शहर का तापमान

शहरअधिकतम तापमानन्‍यूनतम तापमान
दिल्‍ली4028
नोएडा41  28
फरीदाबाद40  29
मुंबई34  28
कोलकाता3628  
चेन्‍नई38     29
लखनऊ39  29

(नोट- तापमान डिग्री सेल्सियस में दिया गया है)

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here