IPL 2022 के लिए स्टार स्पोर्ट्स ने 85 कमेंटेटर के नाम का किया ऐलान, सुरेश रैना और रवि शास्त्री समेत अनेक दिग्गजों को मिली जगह

0
420

IPL 2022 के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई ने 85 पूर्व क्रिकेटरों और क्रिकेट कमेंटेटर को शामिल किया है। ये 85 लोग हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई अन्य भाषाओं में कमेंट्री करते नजर आएंगे। यहां तक कि पहली बार गुजराती में फैंस को कमेंट्री सुनने को मिलेगी। कई क्रिकेटर ऐसे भी हैं, जो कमेंट्री की दुनिया में डेब्यू करने वाले है। उनमें सुरेस रैना का नाम सबसे ऊपर है।

IPL 2022 में 9 भाषओं में की जाएगी प्रसारित

इस बार आईपीएल में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड, मराठी, मलयालम, बंगाली और गुजराती भाषा में कमेंट्री सुनने को मिलेगी। भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री कमेंट्री पैनल में वापसी कर रहे हैं। जबकि सुरेश रैना, पीयूष चावला, धवन कुलकर्णी और हरभजन सिंह भी इस बार कमेंट्री करते दिखाई देंगे। वहीं मयंती लैंगर बिन्नी भी दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही है।

IPL 2022
IPL 2022

इस बार आईपीएल का प्रसारण कुल 9 भाषाओं में किया जाएगा। इस सीजन में गुजरात टाइटन्स को शामिल करने से प्रंशसकों के लिए एक हिस्से के रूप में नए गुजराती फीड को भी शामिल किया गया है। रेडियो पर बेहद लोकप्रिय आवाज धवनित ठाकर, जो एक गुजराती अभिनेता और गायक भी हैं। गुजराती कमेंट्री टीम में नयन मोंगिया और मनप्रीत जुनेजा के साथ मिलकर काम करेंगे।

World Feed और इंग्लिंग के लिए कमेंट्री पैनल

हर्षा भोगले, सुनील गावस्कर, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, मपुमेलेलो मबांगवा, इयान बिशप, ग्रीम स्मिथ, ग्रीम स्वान, केविन पीटरसन, मुरली कार्तिक, दीप दासगुप्ता, अंजुम चोपड़ा, डेनियल मॉरिसन, मोर्ने मोर्कल, साइमन डोल, मैथ्यू हेडन, निकोलस नाइट, रोहन गावस्कर , एलन विल्किंस, डब्ल्यूवी रमन और डैरेन गंगा
 
हिंदी और अंग्रेजी कमेंट्री टीम 

जतिन सप्रू, मयंती लैंगर बिन्नी, तान्या पुरोहित, अनंत त्यागी, नेरोली मीडोज, सुरेन सुंदरम, आकाश चोपड़ा, निखिल चोपड़ा, इरफान पठान, हरभजन सिंह, रवि शास्त्री, सुरेश रैना, पीयूष चावला, मोहम्मद कैफ और धवल कुलकर्णी।

तमिल कमेंटेटर्स की लिस्ट 

भावना बालकृष्णन, मुथुरमन आर, राधाकृष्णन श्रीनिवासन, केवी सत्यनारायणन, आरजे बालाजी, विष्णु हरिहरन, एस बद्रीनाथ, अभिनव मुकुंद, के श्रीकांत, योमहेश विजयकुमार, आर सतीश और रसेल अर्नोल्ड

तेलुगु कमेंट्री पैनल

इंध्या विशाखा एम, एम आनंद श्री कृष्ण, कौशिक एनसी, आर श्रीधर, एमएसके प्रसाद, वेणुगोपालराव, कल्याण कृष्ण, कल्याण कोल्लारापु, आशीष रेड्डी और टी सुमन

कन्नड: मधु मेलानकोडी, रीना डिसूजा, किरण श्रीनिवास, सुमेश गोनी, श्रीनिवास मूर्ति पी, विजय भारद्वाज, भरत चिपली, अखिल बालचंद्र, पवन देशपांडे, वेंकटेश प्रसाद और वेदा कृष्णमूर्ति 

मराठी: कुणाल दाते, प्रसन्ना संत, चैतन्य संत, स्नेहल प्रधान, विनोद कांबली, संदीप पाटिल, और अमोल मुजुमदार 

बांग्ला: संजीव मुखर्जी, आरआर वरुण कौशिक, सरदिंदु मुखर्जी, जॉयदीप मुखर्जी और सौराशीष लाहिरी

मलयालम: विष्णु हरिहरन, शियास मोहम्मद, टीनू योहन्नान, रायफी गोमेज़, और सीएम दीपक 

गुजराती: करण मेहता, मनन देसाई, ध्वनीत ठाकर, आकाश त्रिवेदी, मनप्रीत जुनेजा और नयन मोंगिया।

संबंधित खबरें

IPL 2022 के लिए 23 मार्च से टिकटों की बिक्री होगी शुरू, iplt20.com से ऑनलाइन खरीद सकते हैं टिकट

IPL 2022 के लिए बीसीसीआई ने सख्त किए अपने तेवर, बायो-बबल तोड़ने पर खिलाड़ियों पर लग सकता है एक मैच का बैन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here