Ranji Trophy 2022 की तारीख का हुआ ऐलान, BCCI अध्यक्ष ने बताया कब से शुरू होगा मुकाबला

0
442
CRICKET

BCCI ने Ranji Trophy 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई अध्यक्ष ने बताया कि इस बार रणजी ट्रॉफी से शुरुआत कब से होगी। उनके अनुसार बोर्ड 13 फरवरी से रणजी ट्रॉफी शुरू करने का मन बना रही हैं। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के फार्मेट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। पिछले साल कोरोना के कारण रणजी ट्रॉफी को स्थगित कर दिया गया था। इस बार भी रणजी ट्रॉफी का शुरुआत 13 जनवरी से होना था। लेकिन कोरोना के कारण स्थगित करना पड़ा था।

[yop_poll id=”3″]

Ranji Trophy 2022 की तारीख का किया ऐलान

Ranji Trophy
Sourav Ganguly

सौरव गांगुली ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए बताया कि 13 फरवरी से रणजी ट्रॉफी शुरू हो सकता है। उन्होंने कहा कि सभी टीमों को 5 ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप में 6 टीम होगी। जबकि प्लेट ग्रुप में 8 टीमें होगी। गांगुली ने कहा कि हम मिड फरवरी तक रणजी ट्रॉफी शुरू करने की योजना बना रहे है। टूर्नामेंट दो चरणों में होगा। पहला चरण आईपीएल से पहले खत्म होगा और दूसरा चरण जून में करवाने की योजना है।

नॉकआउट मुकाबले जून में

बोर्ड ने रणजी ट्रॉफी का आयोजन दो चरण में करने का फैसला किया है। पहले चरण में लीग स्तर के मैच होंगे और नॉकआउट मुकाबला जून में खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि 27 मार्च से आईपीएल 2022 का आयोजन होना है। ऐसे में रणजी ट्रॉफी का नॉकआउट मुकाबला जून और जुलाई में करवाने की संभवाना है। कोरोना को देखते हुए हम टूर्नामेंट के लिए वेन्यू तलाश रहे हैं। हम सभी चीजों पर विचार कर रहे है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here