Punjab Election 2022: Election Commission ने रविवार को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की है और जानकारी दी कि मंगलवार यानी 25 जनवरी से नामांकन (Nomination) शुरू हो जाएगा और नामांकन की जांच (Scrutiny Of Nomination) 2 फरवरी को की जाएगी, जबकि उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 4 फरवरी है।
पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी S Karuna Raju ने बताया कि घोषित कार्यक्रम के अनुसार आगामी विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 25 जनवरी को अधिसूचना जारी करने के साथ शुरू होगी और यह एक फरवरी तक जारी रहेगी।
25 जनवरी से 1 फरवरी तक Nomination
S Karuna Raju ने कहा कि Nominations की जांच 2 फरवरी को की जाएगी और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 4 फरवरी होगी। बता दें कि आगामी चुनावों के लिए प्रत्याशी नामांकन 25 जनवरी से 1 फरवरी, 2022 तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय में दाखिल कर पाएंगे।
एस करुणा राजू ने यह भी बताया कि Nomination फार्म 2B में दाखिल किया जाना है। Blank Forms संबंधित निर्वाचन अधिकारी के पास उपलब्ध हैं। टाइप किए गए नामांकन पत्रों को भी स्वीकार किया जाएगा बशर्ते वे निर्धारित प्रारूप में हों। साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा सीट के लिए Qualify होने के लिए, उम्मीदवार को राज्य के किसी भी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता के रूप में पंजीकृत होना चाहिए।
Punjab Election 2022 में 2,12,75,066 लोग वोट करेंगे
राज्य के मतदाताओं के बारे में उन्होंने जानकारी दी कि इन चुनावों में पंजाब में कुल 2,12,75,066 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें से 1,11,87,857 पुरुष, 1,00,86,514 महिला, 695 थर्ड जेंडर, 1,44,667 पीडब्ल्यूडी मतदाता, 1,10,163 सर्विस मतदाता, 1,601 एनआरआई मतदाता और 5,13,229 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं।
वहीं 14,751 मतदान की जगहों पर 24,689 मतदान केंद्र हैं। मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों को वेब-कास्टिंग के तहत कवर किया जाएगा। बता दें कि पंजाब चुनाव के लिए मतदान की तारीख में बदलाव किया गया था। पहले जहां 14 फरवरी को मतदान होना था वहीं अब यह 20 फरवरी को होगा। गौरतलब है कि भारत के चुनाव आयोग द्वारा 8 जनवरी को चुनाव की घोषणा करने के बाद पंजाब में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेगी।
ये भी पढ़ें
- Punjab Election 2022: Congress ने की 86 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, मुख्यमंत्री Charanjit Singh Channi चमकौर साहिब से लड़ेंगे चुनाव
- Punjab Election 2022: AAP ने जारी किया Punjab Model, कांग्रेस और अकाली दल पर जमकर बरसे केजरीवाल
- Punjab Election 2022: पंजाब की मंत्री Razia Sultana के पति Mohammad Mustafa ने कहा- हिन्दुओं को मेरे जलसे के बराबर इजाजत दी तो… मुश्किल हो जाएगा