Ashes Series: Australia ने जीती एशेज सीरीज, बोलैंड ने 7 रन देकर झटके 6 विकेट

0
341
Australia
Australia

Ashes Series के तीसरे टेस्ट मैच में Australia ने England को पारी और 14 रनों से हराकर एशेज सीरीज अपने नाम कर लिया। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से बढ़त बना ली है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को ढाई दिन में ही पारी की हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया के बोलैंड ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 रन देकर 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को समेट दिया। एशेज का चौथा टेस्ट मैच 5 जनवरी से खेला जाना है।

Ashes Series में ऑस्ट्रेलिया का जलवा बरकरार

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में मात्र 185 रन ही पर ही सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 267 रन बनाए। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 267 रनों पर ऑल आउट करके वापसी करने की कोशिश की। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 82 रनों की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी बोलैंड के सामने इंग्लैंड का कोई बालेबाज़ टिक नहीं पाया और महज 68 रन के स्कोर पर पूरी टीम ऑल आउट हो गयी। ऑस्ट्रेलिया ने मैच को पारी और 14 रनों से जीत लिया।

बोलैंड के कहर से बच नहीं सकी इंग्लैंड की टीम

Ashes Series : Boland
Ashes Series Boland

दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत फिर खराब रही। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रन के लिए तरसाए रखा। इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज क्रॉली 5 रन बनाकर 7 के स्कोर पर चलते बने। उसकी अगले ही गेंद पर स्टार्क ने मलान को भी चलता किया। मलान बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उसके बाद 22 रन के स्कोर पर हसीब हमीद 7 रन बनाकर चलते बने। नाइट वॉचमैन लीच भी दो गेंदों में आउट हो गए।

आज के दिन का शुरुआत होते ही बोलैंड ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया। इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बोलैंड ने क्रीज पर टिकने तक का मौका ही नहीं दिया। अपना पहला मैच खेल रहे बोलैंड ने 7 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी मात्र 68 रन ही बना सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here