INX Media Money Laundering Case: INX मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी Peter Mukerjea को दिल्ली की निचली अदालत से जमानत मिल गई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने INX मीडिया के पूर्व निदेशक और COO पीटर मुखर्जी को जमानत दी है। दरअसल यह जमानत पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, उनके बेटे कार्ति चिदंबरम समेत 8 अन्य के खिलाफ ED द्वारा दर्ज किए गए मामले में दी गई है। बता दें कि INX मीडिया मामले में ED ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में ED की ओर से दायर आरोप पत्र पर कोर्ट संज्ञान ले चुका है।
क्या है मामला?
दरअसल INX मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामला साल 2007-2008 का है। 2017 में PMLA के तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री और उनके बेटे सहित मामले से जुड़ी अन्य कंपनियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। CBI ने मामले में चिदंबरम को 21 अगस्त 2019 को गिरफ्तार किया था। उसी साल 16 अक्टूबर को ईडी ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित मामले में भी गिरफ्तार किया। छह दिन बाद 22 अक्टूबर को शीर्ष अदालत ने सीबीआई की ओर से दर्ज मामले में चिदंबरम को जमानत दे दी थी। ईडी वाले मामले में उन्हें 16 दिसंबर को जमानत मिली थी। ED ने 2020 में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।
यह भी पढ़ें: Aircel Maxis Case: P Chidambaram और उनके बेटे Karti Chidambaram की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया समन