Bihar के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता Sushil Modi द्वारा नीति आयोग को सुझाव देने जाने पर Bihar के नेता प्रतिपक्ष और RJD नेता Tejashwi Yadav ने उन पर तंज कसा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा, ”डेढ़ दशक तक श्री नीतीश कुमार संग बिहार को गरीबी, पलायन और बेरोजगारी की गहरी अंधेरी खाई में धकेलने वाले ये महाशय कह रहे है कि… “गीदड़ को शेर का मुखौटा लगा दो, वह शेर बन जाएगा” बता दें कि नीति आयोग की मल्टीडाइमेंशनल पॉवर्टी इंडेक्स में यह जानकारी दी गई है कि बिहार की 50 फ़ीसदी से अधिक आबादी गरीब है और इस पर RJD नेता Tejashwi Yadav ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा था।
‘नयी पद्धति विकसित होनी चाहिए’: सुशील मोदी
नीति आयोग की रिपोर्ट में Bihar के खराब प्रदर्शन पर पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नीति आयोग को सुझाव देते हुए कहा था कि राज्यों के आकलन की नयी पद्धति विकसित होनी चाहिए। दूसरे वह रिपोर्ट देश के पंजाब-गुजरात जैसे सम्पन्न राज्यों, गोवा-उत्तराखंड जैसे छोटे राज्यों और बिहार-उड़ीसा जैसे पिछड़े राज्यों की भिन्न आर्थिक-भौगोलिक परिस्थितियों का कोई आकलन नहीं करती। आयोग को राज्यों से परामर्श कर विकास की गति मापने वाले नये पैमाने बनाने चाहिए। नीति आयोग यदि इस आधार पर कोई रैंकिंग रिपोर्ट जारी करें कि सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था और प्रति व्यक्ति आय जैसे मानकों पर किसी राज्य ने 10 साल में कितनी प्रगति की है, तो इसमें बिहार सबसे आगे होगा।
यह भी पढ़ें: NITI Aayog की रिपोर्ट पर Tejashwi Yadav ने Bihar सरकार को घेरा, बोले- 16 साल बेमिसाल नहीं, रहे बदहाल