UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सभ दलों की तरफ से जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखकर कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ब्राह्मण परिवार के 16वें स्थापना दिवस समारोह में लोगों को बताया कि ब्राह्मण कौन होते हैं।
योगी ने कहा कि जब हम ब्राह्मण की बात करते हैं तो एक संकल्पना अपने आप सबके सामने आ जाती है, ब्राह्मण का मतलब संस्कार, संस्कृति और धर्म से है। वे स्वयं कष्ट भोगते हैं लेकिन धर्म पर आंच नहीं आने देते हैं।
राजनाथ सिंह ने भी लिया हिस्सा
लखनऊ में ब्राह्मण परिवार के 16वें स्थापना दिवस समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ब्राह्मण परिवार के मुखिया शिवशंकर अवस्थी ने लखनऊ और उ.प्र. के अन्य समाज के लोगों को जोड़ने का काम किया है। जब भी हमारे ब्राह्मण समाज की बात चलती है तो हमारे सामने इस देश की ऋषि परंपरा सामने आती है।