T20 World Cup 2021 के सेमीफाइनल में हार झेलने के बाद Pakistan की टीम अब Bangladesh पहुंच चुकी है। पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। पाकिस्तान की टीम ने 6 साल के बाद बांग्लादेश का दौरा किया है। पाकिस्तान की टीन ढाका पहुंच चुकी है।
पाकिस्तानी टीम अब दो दिनों के अनिवार्य क्वांरटीन में रहेगी। इसके बाद टीम 16, 17 और 18 नवंबर को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में अपनी ट्रेनिंग शुरू करेगी। पाकिस्तान की टीम ने इससे पहले 2015 में बांग्लादेश का दौरा किया था। पाकिस्तान ने इस दौरे पर जीत हासिल की थी। पाकिस्तान ने बाग्लादेश को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया था। वहीं एकमात्र टी20 में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं एकमात्र टेस्ट मुकाबला ड्रा रहा था।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मुकाबला 19 नवंबर को ढाका में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा और तीसरा टी20 मैच भी इसी मैदान में 20 और 22 नवंबर को खेला जाएगा। दो टेस्ट मैचों के सीरीज की शुरूआत 26 नवंबर से होगी और पहला मैच चटोग्राम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला ढाका में 4 से 8 दिसंबर तक होगा।
बांग्लादेश दौरे के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, शोएब मलिक, उस्मान कादिर।
यह भी पढ़ें: New Zealand को T20 World Cup 2021 के फाइनल से पहले लगा बड़ा झटका, Devon Conway हुए टीम से बाहर
T20 World Cup 2021: सेमीफाइनल में हार के बाद Pakistan के कप्तान Babar Azam ने दी बड़ी प्रतिक्रिया