Indian Cricket Team के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के वर्तमान प्रेसिडेंट Sourav Ganguly ने T20 World Cup के लिए भारतीय टीम को जीत का मंत्र दिया है। जीत का मंत्र देते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि एक समय में एक ही मैच पर ध्यान देना होगा।
सौरव गांगुली ने कहा कि आप आसानी से चैंपियन नहीं बनते है और टूर्नामेंट खेलने भर से चैंपियन नहीं बन जाते है। भारतीय टीम को एक प्रोसेस से गुजरना होगा और मैच्योरिटी दिखानी होगी। सभी खिलाड़ियों के पास टैलेंट है और इस लेवल पर रन बनाने और विकेट लेने के लिए वो सब स्किल उनके पास है। विश्व कप जीतने के लिए बस अच्छे मेंटल स्पेस में रहना होगा।
T20 World Cup : Bangladesh का सामना Scotland से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सौरव गांगुली ने आगे कहा “टाइटल आप तभी जीतते हैं जब फाइनल मुकाबला खत्म हो जाता है। इसलिए आपको उससे पहले काफी सारा क्रिकेट खेलना होगा और मुझे लगता है कि भारत को हर गेम पर फोकस करना चाहिए। उन्हें हर मैच जीतने पर ध्यान देना चाहिए और शुरूआत में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए। भारतीय टीम जिस भी टूर्नामेंट में खेलेगी उसे जीतने की प्रबल दावेदार रहेगी। बस उन्हें रिजल्ट की बजाय प्रोसेस पर ध्यान देना होगा।”
भारतीय टीम 18 और 20 अक्टूबर को दुबई में अपने वॉर्म अप मुकाबले खेलेगी। वहीं टीम का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup के लिए Pakistan Team ने जर्सी में किया बदलाव, मेजबान देश का नाम टी-शर्ट पर लिखा
BCCI ने Indian Team के हेड कोच के लिए मांगे आवेदन, BCCI ने कुल 5 पदों के लिए जारी की आवेदन