Madhya Pradesh: जशपुर के बाद अब भोपाल में कार ने दुर्गा विसर्जन की भीड़ को रौंदा, 1 की मौत, 6 घायल

0
319
bhopal hit and run
bhopal hit and run

Madhya Pradesh के भोपाल में एक कार सवार ने भरे बाजार भीड़ पर कार चढ़ा दी। बताया जा रहा है कि बजारिया थाना क्षेत्र में जब दुर्गा विसर्जन का जुलूस गुजर रहा था, तभी एक युवक तेज रफ्तार कार से गुजरा और अनियंत्रित होकर भीड़ में जा घुसा। इस कार हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं 6 लोग घायल बताये जा रहे हैं। अस्पताल में भर्ती घायलों में से दो की हालत बेहद गंभीर है। खबरों के मुताबिक गुर्गा विसर्जन के इस जुलूस में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल थे।

लखीमपुर खीरी के बाद जशपुर और अब भोपाल में एक जैसा कार हादसा

इससे पहले उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी फिर उसके बाद छत्तीसगढ़ के जशपुर में ऐसे ही कार हादसे हो चुके हैं। लखीमपुर खीरी में कार हादसे का मामला नेतापुत्र से जुड़ा है वहीं छत्तीसगढ़ और अब भोपाल की घटना में एक समानता है कि दोनों दुर्गा पूजा विसर्जन से संबंधित हैं।

देखिए लखीमपुर खीरी हादसे का वीडियो, जिसे भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ट्विटर पर शेयर किया है :

इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के दौरान वहां ज्यादा भीड़ होने के कारण अफरा-तफरी मच गई। भीड़ में शामिल लोगों ने कार ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह कार समेत भाग निकला।

पुलिस ने भीड़ पर किया लाठीचार्ज

जिसके बाद गुस्साए लोगों ने प्रशासन के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन भीड़ उग्र हो उठी। जिसके बाद पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा। पुलिस मामले के आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

देखिए जशपुर हादसे का दर्दनाक वीडियो, जिसे पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने ट्विटर पर शेयर किया है :

जानकारी के मुताबिक बजरिया इलाके में शनिवार की रात लगभग 11 बजे दुर्गा विसर्जन के लिए लोग मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ चल रहे थे। उसी दौरान एक शख्स तेज रफ्तार कार से जुलूस में घुस आया और लोगों को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया।

भीड़ ने किया बजरिया थाने का घेराव

घटना के बाद गुस्साये लोगों का पुलिस से भी टकराव हो गया, जिसके बाद पुलिस ने भी हल्का लठीचार्ज किया। लाठीचार्ज से भड़की जनता ने बजरिया थाने का घेराव कर लिया और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाये। घटना के बाद पुलिस एवं प्रशासन के उच्चाधिकारी मौके पह पहुंच गये हैं और मामले की पड़ताल की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी हिंसा: BJP कार्यकर्ताओं की मौत पर Rakesh Tikait बोले, “यह एक्शन का रिएक्शन था”

Chhattisgarh के Jashpur में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान तेज रफ्तार कार ने लोगों को कुचला, एक की मौत,20 घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here