Zighrana Perfume: Uttar Pradesh के Kannauj में बना एक मेड इन इंडिया परफ्यूम अमेरिका के New York में वैलेंटाइन डे के दिन लांच किया गया है। बता दें कि परफ्यूम का लॉन्च आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के रूप में किया गया है। जिघाराना कंपनी द्वारा लॉन्च किए इस इत्र का अनावरण न्यूयॉर्क में भारत के Consulate General Randhir Jaiswal ने किया है। परफ्यूम बनाने के लिए जिघाराना कंपनी ने Vikas Khanna के साथ काम किया है।

मेड इन इंडिया परफ्यूम को लेकर रणधीर जायसवाल ने कहा, ”यह संभवत: पहली बार है कि आपके पास कन्नौज में बना एक भारतीय इत्र है, वह भी ऐसे समय में जब हम भारत की आजादी के 75 साल मना रहे हैं।”

वहीं जिघाराना की सीईओ स्वप्निल पाठक शर्मा ने कहा, “यहां न्यूयॉर्क में इत्र लॉन्च करना सम्मान की बात है। एक छोटे से शहर से आना, यह एक सपने के सच होने जैसा है। अपने शहर को ऐसे वैश्विक मंच पर पेश करना बहुत खुशी की बात है।”
Zighrana Perfume: इत्र में कई मसालों का है एक अनूठा मिश्रण
कंपनी ने अपनी press release में जानकारी दी, ‘जिघाराना के नए इत्र में लौंग, इलायची, जायफल, चंदन, चमेली और गुलाब जैसे मसालों का एक अनूठा मिश्रण है जो भारत की अनूठी गंध को परिभाषित करने के लिए आए हैं। जिघाराना के सीईओ ने यह भी कहा कि कंपनी उनके गृहनगर और “भारत की इत्र राजधानी” कन्नौज को समर्पित एक इत्र भी लॉन्च करेगी।

उन्होंने आगे कहा कि भारत की इत्र राजधानी कन्नौज पवित्र और शुद्ध मां गंगा के पास स्थित है, यह नया उत्पाद अतुल्य भारत के सार को दिखाने के लिए हमारा एक प्रयास है।
यह भी पढें:
- UP Election 2022: Akhilesh Yadav ने लॉन्च किया Samajwadi Perfume, कहा- नफरत की दुर्गंध भगायेगा, सच्चा समाजवाद लाएगा