Coronavirus को लेकर WHO का बड़ा बयान, कहा- ”महामारी खत्म होने की कगार पर नहीं”

मंगलवार को भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,615 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,36,52,944 हो गई है।

0
266
WHO on Coronavirus
WHO on Coronavirus

Coronavirus: देश में कोरोना के नए मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। वहीं, महामारी पर लगाम लगाने के लिए बच्चों से लेकर बूढ़ों तक के लिए टीकाकरण अभियान भी जारी है। इस बीच, कोविड-19 को लेकर डब्ल्यूएचओ प्रमुख का बड़ा बयान सामने आया है। कोरोना को लेकर डब्ल्यूएचओ प्रमुख का कहना है कि कोविड -19 महामारी अभी खत्म होने की कगार पर नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें अभी और भी सावधान रहने की जरूरत है।

भारत में 13 हजार से अधिक मामले आए सामने

बता दें कि मंगलवार को भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,615 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,36,52,944 हो गई है। वहीं, इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़कर 1,31,043 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 20 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,474 हो गई है।

Coronavirus Update
Coronavirus

पाकिस्तान में 255 नए COVID-19 मामले

वहीं अगर पड़ोसी देश पाकिस्तान की बात करें तो के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान ने पिछले 24 घंटों के दौरान 255 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए वहीं एक व्यक्ति की मौत हुई। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, नए मामलों के साथ संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,543,505 हो गई। पाकिस्तान में कोविड-19 से कुल 30,424 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here