WWE के फैन्स के लिए बुरी खबर, Triple H ने की रिटायरमेंट की घोषणा

0
312
Triple H
Triple H

Triple H: रेसलिंग की दुनिया में ट्रिपल एच (Triple H) एक बड़ा नाम है। लेकिन अब जाने-माने WWE स्टार ट्रिपल एच (Triple H) ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। ट्रिपल एच ने अपना आखिरी मुकाबला 11 जनवरी 2021 में Raw के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के खिलाफ लड़ा था। लेकिन अब फैंस उन्हें रिंग एक्शन में नहीं देख पाएंगे। ट्रिपल एच ने ईएसपीएन के फर्स्ट टेक शो में स्टीफेन स्मिथ (Stephen A. Smith- American TV personality) को दिए इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की है कि हाल ही में ट्रिपल एच के दिल का ऑपरेशन हुआ था।

Triple H ने कहा- अब फिर कभी कुश्ती नहीं करूंगा

इंटरव्यू में ट्रिपल एच ने कहा था कि, ‘मैं अपनी लाइफ में काफी कुछ कर चुका हूं, मैं अब फिर कभी कुश्ती नहीं करूंगा। हालांकि इस फैसले को स्वीकार कर लेना मुश्किल है, यह आपको जीवन के बारे में एक अलग तरह से सोचने के लिए मजबूर करता है। यह जो आप करते हैं, उन चीजों के लिए आपको प्रेरित करता है। बता दें कि अपने करियर में ट्रिपल एच ने 9 बार WWE चैंपियनशिप, 5 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, 5 बार आईसी चैंपियनशिप, 2 बार यूरोपियन चैंपियनशिप हासिल कर चुके हैं।

Triple H
Triple H

ट्रिपल एच का जन्म अमेरिका के न्यू हैंपशायर (New Hampshire- US State) में हुआ था। उनका रियल नेम पॉल माइकल लेवेस्क्यू (Paul Michael Levesque) है। ट्रिपल एच ने अपने रेसलिंग करियर की शुरूआत 1992 में की थी।

Triple H
Triple H

ट्रिपल एच के रेसलिंग करियर की शुरूआत IWF (इंटरनेशनल रेसलिंग फेडरेशन) से मानी जाती है। उसी प्रतियोगिता के बाद से ही उन्हें ‘टेरा राइजिंग’ का नाम दिया गया था। लेकिन जब उन्होंने 1995 में WWE की दुनिया में कदम रखा तो उन्हें ट्रिपल एच का टैग मिल गया। ट्रिपल एच का मतलब ‘हंटर हर्टस हेल्मस्ले।’ भले ही ट्रिपल एच ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है लेकिन वह अपनी यादगार परफॉर्मेंस के जरिए WWE का आइकन बने रहेंगे।

विस्‍तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here