SSC MTS Exam 2022: 3 हजार से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां, 10वीं पास करें आवेदन

0
472
SSC MTS Exam 2022
SSC MTS Exam 2022

SSC MTS Exam 2022: 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का बहुत ही सुनहरा मौका है। Staff Selection Board, की ओर से SSC MTS Exam 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसमें मल्‍टी टास्‍क‍िंंग (नॉन-टेक्‍नीकल) स्‍टाफ और हवलदार (CBIC & CBN) के रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों से आवदेन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 22 मार्च से 30 अप्रैल, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि MTS पदों के लिए रिक्‍त‍ियों की संख्‍या जारी नहीं की है, लेकिन CBIC और CBN हवलदार पदों के लिए कुल 3,603 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

SSC Result 2022

SSC MTS Exam 2022: Educational Qualification

जारी किए गए रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार ने किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान या बोर्ड से मैट्र‍िक यानी 10वीं की परीक्षा पास की होनी चाहिए।

education
education

SSC MTS Exam 2022: Age Limit

MTS और हवलदार (CBN) के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, हवलदार (CBIC) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

SSC MTS Exam 2022: Application Fees

एसएससी की ओर से जारी किए गए रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। वहीं, एससी/ एसटी/ भूतपूर्व सैनिक और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। 

application

SSC MTS Exam 2022: Selection Process

इन पदों पर उम्‍मीदवारों को चयन कई चरणों के आधार पर होगा। सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा जो कि Computer Based Test (CBT) मोड में आयोजित होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को Physical Efficiency Test (PET)/ Physical Standard Test (PST) ( सिर्फ हवलार पदों के लिए) और Descriptive Paper (Paper II) के लिए बुलाया जाएगा। इन सभी में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन होगा।

SSC MTS Exam 2022: Important Dates

  • आवेदन की तारीख : 22 मार्च, 2022
  • आवेदन की आखिरी तारीख : 30 अप्रैल, 2022
  • ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख : 02 मई, 2022
  • ऑफलाइन चलान जनरेट करवाने की आखिरी तारीख : 03 मई, 2022
  • चालान के जरिये फीस भरने की आखिरी तारीख : 04 मई, 2022
  • आवेदन फॉर्म में करेक्‍शन के लिए विंडो की सुविधा: 5 से 9 मई, 2022
  • कंप्‍यूटर आधारित परीक्षा (Paper-I) की तारीख : जुलाई, 2022
online application

SSC MTS Exam 2022 में ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए Login में जाएं और मांगी गई जानकारी को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब होम पेज पर वापस आएं।
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करें।
  • अब मांगी जा रही सभी जानकारियां दर्ज करें।
  • मांगे जा रहे सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • एक बार अपने फॉर्म को जांच ले और फिर सबमिट पर क्लिक करें।
  • अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका Print Out निकलवा लें।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here