PM Modi:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं। 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर उन्होंने न्यूयॉर्क में यूएन मुख्यालय में योग किया। वहीं, आज 22 जून को पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस पहुंचे। यहां अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया पीएम मोदी का राजकीय स्वागत किया गया। जो बाइडन ने कहा,”प्रधानमंत्री(मोदी) आपका फिर से स्वागत है। मैंने हमेशा विश्वास किया है कि संयुक्त राष्ट्र अमेरिका और भारत के बीच यह रिश्ता 21वीं सदी के सबसे अहम संबंधों में से एक है।”
वहीं, पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस से लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा,”मैं सबसे पहले राष्ट्रपति बाइडन के मित्रतापूर्ण स्वागत और उनके संबोधन के लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।”
PM Modi:अमेरिका में भारत का मान बढ़ा रहे हैं भारतीय समुदाय के लोग- पीएम मोदी
व्हाइट हाउस से अमेरिका में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,” पीएम बनने के बाद मैं कई बार व्हाइट हाउस गया हूं। यह पहली बार है जब व्हाइट हाउस के दरवाजे इतनी बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए खोले गए हैं।” उन्होंने आगे कहा,”भारतीय समुदाय के लोग अपनी मेहनत और लगन से अमेरिका में भारत का मान बढ़ा रहे हैं। आप हमारे रिश्ते की असली ताकत हैं।” पीएम मोदी ने कहा, “मैं यह सम्मान देने के लिए राष्ट्रपति बाइडन और डॉ. जिल बाइडन को धन्यवाद देता हूं।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि पोस्ट कोविड काल में विश्व व्यवस्था एक नया आकार ले रहा है। उन्होंने कहा,”इस कालखंड में भारत और अमेरिका की दोस्ती पूरी दुनिया की ताकत को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी। दोनों देश वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा,”अब से कुछ ही देर में मैं और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन भारत और अमेरिका संबंधों, क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। मुझे यकीन है कि हमेशा की तरह हमारी बातचीत सकारात्मक रहेगी।”
यह भी पढ़ेंः
“राउर स्वागत बा बिहार में”, विपक्षी एकता बैठक को लेकर पटना में लगे पोस्टर