IPL के संस्थापक ललित मोदी (Lalit Modi) ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। इतना ही नहीं मोदी ने ‘सभी मोदी चोर’ वाले टिप्पणी को लेकर राहुल के खिलाफ ब्रिटेन की अदालत में मुकदमा करने की भी धमकी दी है। ललित ने कहा, “मैं राहुल गांधी को बार-बार यह कहते हुए देखता, सुनता हूं कि मैं भगोड़ा हूं। क्यों, कैसे और कब मुझे आज तक कभी भी इसके लिए दोषी नहीं ठहराया गया। राहुल गांधी के पास करने के लिए और कुछ नहीं है, इसलिए वे भी या तो गलत जानकारी रखते हैं या सिर्फ बदले की भावना रखते हैं।”
ललित ने आगे कहा, “मैंने राहुल गांधी को तुरंत यूके में अदालत में ले जाने का फैसला किया है। मुझे यकीन है कि उसे कुछ ठोस सबूतों के साथ आना होगा। मैं उसे खुद को पूरी तरह से मूर्ख बनाते देखने के लिए उत्सुक हूं।

राहुल गांधी को दो साल की सजा
बता दें कि पिछले दिनों राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने दो साल कैद की सजा सुनाई है। राहुल गांधी पर भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने ‘सभी मोदी चोर’ टिप्पणी को लेकर मुकदमा किया था। सजा के ऐलान के बाद बहरहाल राहुल की सांसदी भी चली गई है। हालांकि, राहुल गांधी के पास फिलहाल एक विकल्प है कि वह अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दें। अगर हाईकोर्ट गांधी के सजा पर स्टे लगाता है तो राहुल की सांसदी वापस मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें: