
Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, लंबे इतंजार के बाद एलन मस्क ट्विटर इंक के हेडक्वार्टर पहुंचे। मगर मस्क एक अलग ही अंदाज में ट्विटर ऑफिस पहुंचे, जिसे देख सबके होश उड़ गए। दरअसल, मस्क अपने हाथों में वॉश बेसिन लेकर ट्विटर के हेडक्वार्टर पहुंचे। इस घटना का वीडियो उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है। वह खुद ही सिंक को उठाकर ऑफिस में दाखिल होते हैं. उन्होंने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘Entering Twitter HQ – let that sink in!’

वीडियो सामने आने के बाद लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें कि कोर्ट के आदेश के अनुसार मस्क को 44 बिलियन डॉलर की इस डील को शुक्रवार से पहले पूरा करना है। हालांकि, मस्क इस डील को क्लोज करने की तैयारी में हैं।
Elon Musk: ट्विटर पर अपने बायो में लिखा- चीफ ट्वीट
एलन मस्क ने ट्विटर हेडक्वाटर पहुंचने से पहले अपने बायो में कुछ बदलाव किए। उन्होंने पहले अपने ट्विटर प्रोफाइल में लोकेशन को ‘ट्विटर हेडक्वॉर्टर’ किया। इसके बाद उन्होंने डिसक्रिप्टर को ‘चीफ ट्वीट’ लिखा। इसके बाद एलन मस्क ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को स्थित हेड क्वॉर्टर पहुंचे। अपने प्रोफाइल में इन बदलावों के जरिए उन्होंने ये सकेंत दिए कि ट्विटर के अगले बॉस मस्क ही होंगे।
Elon Musk: पहले बैंकरों के साथ की थी मीटिंग
जानकारी के मुताबिक, ट्विटर ऑफिस पहुंचने से ठीक एक दिन पहले एलन मस्क ने मंगलवार को उन बैंकरों के साथ बैठक की थी, जो इस डील में फंड उपलब्ध करा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को ट्विटर के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर ने कर्मचारियों को एक मेमो भेजकर सूचित किया था कि मस्क स्टाफ को संबोधित करने के लिए इस सप्ताह सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय का दौरा करेंगे। शुक्रवार को लोग सीधे उन्हें सुन सकेंगे। बता दें कि डेलावेयर चांसरी कोर्ट के न्यायाधीश कैथलीन मैककॉर्मिक ने मस्क को शुक्रवार, 28 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक यह डील कंप्लीट कर इसे क्लोज करने का आदेश दिया था।

Elon Musk: कर्मचारियों की नौकरी जाने का खतरा
पिछले दिनों खबर आयी थी कि मस्क की ट्विटर में एंट्री होने के बाद इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कंपनी के कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है। ये खबरें खूब चर्चा में आयी थी कि मस्क ट्विटर खरीदने के बाद कंपनी से 75 फीसदी कर्मचारियों को निकाल सकते हैं। हालांकि, मस्क ने बुधवार को ट्विटर के कर्मचारियों से कहा कि कंपनी संभालने के बाद उनकी 75 फीसदी कर्मचारियों को निकालने की कोई योजना नहीं है।
बताते चले कि एलन मस्क ने 13 अप्रैल 2022 को ट्विटर खरीदने का ऐलान किया था। मगर तब स्पैम और फेक अकाउंट्स को लेकर इस डील में खटाई पड़ गई और डील को रोकना पड़ा था।
यह भी पढ़ें:
- डील से Elon Musk ने खींचे अपने हाथ तो Twitter ने भी उठा लिया ये कदम, अब अदालत में होगा आमना-सामना
- Elon Musk ने 44 बिलियन डॉलर की Twitter Deal को खत्म करने का किया ऐलान, कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप