Elon Musk ने 44 बिलियन डॉलर की Twitter Deal को खत्म करने का किया ऐलान, कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप

टेस्ला प्रमुख की टीम ने शुक्रवार को ट्विटर को भेजे गए एख पत्र के मुताबिक,"मस्क विलय समझौते को खत्म कर रहे हैं क्योंकि ट्विटर उस समझौते के प्रवाधानों का भौतिक उल्लंघन कर रहा है।

0
243
Twitter Paid Blue Tick
Twitter Paid Blue Tick

Elon Musk: टेस्ला के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने की डील को तोड़ने का ऐलान कर दिया। 44 बिलियन डॉलर की इस डील को तोड़ने के पीछे एलन मस्क ने कई कारण भी बताए। मस्क का आरोप है कि कंपनी फर्जी अंकाउट्स (Fake Accounts) की जानकारी देने में असमर्थ रही।

टेस्ला प्रमुख की टीम ने शुक्रवार को ट्विटर को भेजे गए एक पत्र के मुताबिक, मस्क विलय समझौते को खत्म कर रहे हैं क्योंकि ट्विटर उस समझौते के प्रवाधानों का भौतिक उल्लंघन कर रहा है। बता दें कि एलन मस्क दो महीनों से ट्विटर से जो जानकारी मांग रहे है वो कंपनी उन्हें मुहैया नहीं करा रही हैं।

Elon Musk ने 44 बिलियन डॉलर की Twitter Deal को खत्म करने का किया ऐलान, कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप
Elon Musk

Elon Musk: अप्रैल में की थी डील

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने ट्विटर के साथ सबसे चर्चित डील की थी, जिसमें पिछले कुछ महीनों से दिक्कतें नजर आ रही है। अप्रैल महीने में मस्क ने ट्विटर के साथ 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से लगभग 44 बिलियन डॉलर के लेन – देन की डील की थी। हालांकि इसके बाद से ही मस्क ने फेक अंकाउट का मुद्दा बार- बार उठना शुरू कर दिया। मई में एलन ने सौदे को रोक दिया था। अब आखिरकार ये सौदा खत्म होता नजर आ रहा है।

Elon Musk ने 44 बिलियन डॉलर की Twitter Deal को खत्म करने का किया ऐलान, कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप
एलन मस्क का ऐलान टि्वटर डील पर लगाई रोक

इस खबर के सामने आने के बाद शुक्रवार को ट्विटर के शेयरों के दाम 5 फीसदी गिरावट के साथ 36.81 डॉलर पर आ गई। जबकि टेस्ला प्रमुख एलन के साथ हुए समझौते में एक शेयर की कीमत 54.20 डॉलर तय की गई थी। वहीं, दूसरी तरफ टेस्ला के शेयर 2.5 फीसदी की तेजी के साथ 752.29 डॉलर पर जा पहुंचे।

Elon Musk: जून में भी मस्क ने ट्विटर पर लगाए थे आरोप

जून में फिर मस्क ने खुले तौर पर माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर विलय समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था और स्पैम और फर्जी खातों पर का डाटा नहीं देने के लिए सोशल मीडिया कंपनी के अधिग्रहण को बंद करने की धमकी दी थी।

Elon Musk ने 44 बिलियन डॉलर की Twitter Deal को खत्म करने का किया ऐलान, कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप
Elon Musk

मस्क ने आरोप लगाया है कि स्पैम खातों (Spam Accounts) की सही संख्या बहुत अधिक होने की संभावना है, संभावित रूप से 90% तक। मस्क ने पहले कहा था कि “अधिग्रहण आगे नहीं बढ़ सकता जब तक कि कंपनी अपने स्पैम मीट्रिक (Spam Metric) का प्रमाण नहीं देती”।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here