Earthhquake in New zealand: न्‍यूजीलैंड में शक्‍तिशाली भूकंप से कांपी धरती, सुनामी का अलर्ट

Earthquake in New Zealand: जानकारी के अनुसार करीब 7.1 तीव्रता वाले शक्‍तिशाली भूकंप से धरती कांप उठी।

0
93
Earthquake in New Zealnad
Earthquake

Earthhquake in New zealand: न्‍यूजीलैंड में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए।जानकारी के अनुसार करीब 7.1 तीव्रता वाले शक्‍तिशाली भूकंप से धरती कांप उठी। यहां स्‍थित केरमाडेक द्वीप समूह में 7.1 तीव्रता का भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में रिकॉर्ड किया गया।

चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार चीनी समयानुसार 8.56 बजे न्यूजीलैंड में ये भूकंप आया।वहीं यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप के झटकों की तीव्रता करीब 7.1 थी। भूकंप का केंद्र धरती से 10 किलोमीटर अंदर था। इसके बाद ही यहां सुनामी को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।

संबंधित खबरें