Weather Update: शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन दिल्ली-एनसीआर में सुबह का आगाज खिली धूप के साथ हुआ।मौसम विभाग के अनुसार आज यानी गुरुवार को आमतौर पर मौसम साफ रहने की संभावना है। दूसरी तरफ उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ और हिस्सों और इससे सटे मध्य भारत के इलाकों से अगले दो-तीन दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं।29-30 सितंबर को तारीख को तेलंगाना और रायलसीमा 29 सितंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की मानें तो राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
Weather Update: दक्षिण पश्चिम मानसून की होगी वापसी
पाकिस्तान के मध्य भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है।एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के पास है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान पर एक एंटीसाइक्लोन की वजह से अगले 24 से 48 घंटों में उत्तर पश्चिम भारत के कुछ और हिस्सों और मध्य भारत के कुछ हिस्सों से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के लिए स्थितियां अब अनुकूल हैं।
संबंधित खबरें