Weather Update: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है। बुधवार को सुबह की शुरुआत कोहरे के बीच हुई।वहीं गुरुवार की सुबह भी आसमान में धुंध छाई रही।रही सही कसर प्रदूषण ने पूरी कर दी।मौसम विभाग के अनुसार पालम मौसम केंद्र में दृश्यता का स्तर 25 मीटर दर्ज किया गया।अगले 3 दिन घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है।
मौसम में नमी और हवा की रफ्तार कम होने से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल और राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा रहा है। हालांकि सुबह के 10 बजे तक धूप निकलने के बाद मौसम खुल गया।आज भी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 12 डिग्री रहने की संभावना है।

Weather Update: IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3 दिनों में सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।दृश्यता का स्तर कत होने से तापमान में गिरावट आएगी।इसी को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
Weather Update: विलंब से चलीं रेलगाड़ियां
पूरे उत्तर भारत में छाए घने कोहरे ने रेल सेवाओं के परिचालन पर भी असर डाला।जानकारी के अनुसार करीब 50 से अधिक गाड़ियां विलंबत रहीं।ऐसे में यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
संबंधित खबरें
- Weather Update: Delhi-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप, धुंध से लिपटी राजधानी
- Weather Update: Delhi में ठंड और खराब AQI ने बढ़ाई मुश्किल, प्रदूषण का ऊंचा स्तर डरा रहा