Weather Update: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बीते सोमवार की शाम हुई बारिश के बाद मौसम ने करवट बदली। लगातार बढ़ रही गर्मी और उमस से लोगों को निजात मिली। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा। देश के दक्षिणी राज्यों में बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु, केरल, ओडिशा के कुछ भागों में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है।

Weather Update: IMD ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार तमिलनाडु में भारी बारिश होने की संभावना है।स्थानीय प्रशासन के अनुसार थेनकनीकोटटई इलाके के सभी स्कूलों में छुटटी घोषित कर दी है। जानकारी के अनुसार राज्य के कुन्नूर और गुडालूर समेत कई जिलों में आने वाले 2 दिनों में भारी बारिश होगी।लगातार हो रही बारिश से राज्य की नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।
Weather Update: उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बना कम दबाव का क्षेत्र
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और ओडिशा के तट पर बने कम दबाव के क्षेत्र से कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है। आने वाले 24 घंटों के दौरान उप-हिमालयी, पश्चिम बंगाल, केरल और तमिलनाडु में मध्यम के साथ भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
संबंधित खबरें
- Weather Update: Delhi-NCR में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, ट्विन टावर की धूल से लोगों को मिली राहत
- Weather Update: Delhi-NCR में गर्मी का सितम जारी, मानसून की वापसी शुरू, दक्षिण के राज्यों में बारिश की संभावना