Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह मौसम ने करवट ले ली। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। झमाझम बारिश से लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिल रही है। इस बीच बारिश की वजह से तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, 22 जून तक तापमान 38-39 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री के बीच बना रहेगा। वहीं, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश के मौसम में बारिश के बाद लोगों को राहत मिली है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ राज्यों में गर्मी का सिलसिला जारी है।
वहीं, राजस्थान, असम के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी दिखाई दे रहा है। राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, असम में तीन जिले बाढ़ के पानी में डूब चुके हैं।
Weather Update: मौसम विज्ञान ने बारिश का दिया संकेत
बता दें कि गुजरात में बिपरजॉय तूफान ने जमकर तबाही मचाई। अब इस तूफान का असर भले ही कम हो गया है लेकिन, शुक्रवार से इसका और पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली-एनसीआर में भी देखने को मिला। तेज आंधी के साथ कुछ इलाकों में बारिश हुई। इससे लोगों ने गर्मी से कुछ राहत महसूस की। इससे पहले शुक्रवार को भी दोपहर बाद मौसम ने करवट ली थी। मौसम विज्ञान ने अपडेट जारी करते हुए बताया कि दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के अगले दो दिनों में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में गर्मी से राहत मिल सकती हैं। दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान जताया है।

Weather Update: इन राज्यों में बाढ़ के बन रहे हैं हालात
बारिश के बाद पूर्व से पश्चिम तक कोहराम मचा हुआ है। असम में ब्रह्मपुत्र नदी का कहर जारी है। असम में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है और अगले 5 दिनों में भारी बारिश की संभावना है। इस कारण राज्य के तीन जिले बाढ़ में डूब चुके हैं। इतना ही नहीं 25 गांव बाढ़ के पानी के नीचे हैं और पूरे असम में 215.57 हेक्टेयर क्षेत्र फसल बर्बाद हो गई है। इतना ही नहीं राज्य के 10 जिलों में 37,535 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। वहीं राजस्थान में भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। राजस्थान के जालोर, सिरोही और बाड़मेर जिलों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से हुई भारी बारिश के कारण लोगों को बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। एसडीआरएफ टीम ने 59 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

Weather Update: इन राज्यों में गर्मी का सिलसिला जारी
कुछ राज्य ऐसे भी है जिन्हें भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी है। बलिया में तो गर्मी के साथ मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बीते कुछ दिनों में हुई 57 मौतों ने पूरे जिले को दहला दिया है। यूपी, बिहार में हीट वेव से हाहाकार मचा हुआ है। दोनों राज्यों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
इतना ही नहीं हीटवेव और भीषण गर्मी की वजह से बिहार के नवादा में 24 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद 24 जून तक सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। यहां तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है। बिहार में अगले दो दिनों तक भीषण गर्मी की चेतावनी है, जिसके बाद राहत मिलने की संभावना है। इसके साथ ही सोमवार को पश्चिमी मध्य प्रदेश में तेज बारिश का अनुमान है।
यह भी पढ़ें…
- Weather Update: उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी, दूसरी तरफ Cyclone Biparjoy ने मचाई आफत
- Weather Update: कहीं Cyclone Biparjoy का कहर, कहीं भीषण गर्मी का सितम जारी
- Weather Update: उत्तर भारत में गर्मी से राहत नहीं, बढ़ रहा Cyclone Biparjoy का खतरा, कुछ ही घंटों में गुजरात के तट पर पहुंचने की संभावना