
Viral Video: हाल ही में Indian Forest Service (IFS) के एक ऑफिसर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक तेंदुए को कुएं से बाहर निकाला जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

ट्विटर पर Viral Video किया शेयर
Indian Forset Service (IFS) के ऑफिसर ने अपने ट्विटर पर यह शानदार वीडियो शेयर किया है। इसमें तेंदुए को कुएं के अंदर चारपाई पर बैठाया गया है और फिर उसे किस तरह से बाहर निकाला गया है वो देखा जा सकता है। इस वीडियो पर ऑफिसर ने कैप्शन में लिखा है, “मोहनजोदाड़ो हड़प्पा सभ्यता की तकनीक से एक और तेंदुए को सुरक्षित खुले कुएं से बाहर निकाला गया है। अगर जानवरों के आसपास के कुओं को बंद कर दिया जाए तो ऐसी घटनाएं कम हो जाएंगी।”
क्लिप में, तेंदुए को अधिकारियों द्वारा कुएं में रखी सीढ़ी को पकड़ते हुए देखा गया था। इसके बाद वह कुएं से बाहर निकल आया और पास की झाड़ियों में भाग गया।

हालांकि, घटनास्थल का अभी पता नहीं चल पाया है। वीडियो को ट्विटर पर अब तक 43,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कई यूजर्स वन विभाग के अधिकारियों की तारीफ करते हुए कमेंट्स कर रहे हैं वहीं, कई यूजर्स ने बच्चों और वन्यजीवों के जोखिम से बचाने के लिए खुले कुओं को ढकने का आग्रह किया।
संबंधित खबरें:
ट्रेन आने से कुछ समय पहले ट्रैक पर जा गिरा शख्स, रेलवे कर्मचारी ने यूं बचाई जान; देखें Viral Video