Viral Video: हर रोज नए मामले, घटनाएं देश को हैरान कर देती हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को मुंबई में सामने आया जब एक व्यक्ति ने मंत्रालय की छठी मंजिल से छलांग लगा दी। वह इमारत में लगे सुरक्षा जाल पर गिरा और पुलिस ने उसे बचा लिया। दरअसल, जिस प्रशासनिक मुख्यालय के जिस इमारत से व्यक्ति ने छलांग लगाई थी उस इमारत में जाल लगी थी। इमारत से कूदने के बाद वो वहां लगी जाल में अटक गया। काफी देर वो जाल से निकलने का जद्दोजहद करता रहा। इस बीच पुलिस को भी खबर दे दी गई।
देखें: कैसे मुंबई के एडमिन बिल्डिंग से कूदा युवक
वह काफी देर तक नेट पर पड़ा रहा। एक वीडियो में यह सुना जा सकता है कि लोग यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह क्यों कूदा। शख्स ने दावा किया कि उसकी गर्लफ्रेंड के साथ रेप हुआ है। जब उद्धव सीएम थे तो चार बार चिट्ठी लिखी गई, लेकिन कुछ नहीं किया गया। पुलिस ने युवक को छुड़ाने के बाद आगे की जांच के लिए उसे अपने कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें:
- जब बेसमेंट में गाने लगी ‘मौंजूलिका’ आमी जे तोमार… डर गए लोग! देखें Viral Video…
- Viral Video: 70 साल के बुजुर्ग ने अपनी पत्नी के सामने लगाए जबरदस्त ठुमके, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल…