Viral Video: आपने कछुए और खरगोश के बीच रेस वाली कहानी तो सुनी ही होगी। इंसानों को फिट रहने के लिए भी दौड़ते देखा ही होगा, लेकिन क्या कभी किसी बत्तख को दौड़ते देखा है? शायद नहीं! लेकिन ऐसी ही एक घटना की वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जहां सोशल मीडिया पर बत्तख के लोगों के साथ दौड़ लगाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा जिसे देख खुशी से झूम उठेंगे।
वीडियो में लोगों के साथ रेस कर रही बत्तख पूरे जी जान से दौड़ रही है और उसकी ये मेहनत रंग भी लाती है। बत्तख ने सभी को पीछे छोड़ते हुए मेडल अपने नाम कर लिया है।

Viral Video: इंसानों के बीच फुर्ती से दौड़ती बत्तख
वीडियो में वाइट कलर की बत्तख को दौड़ते हुए साफ देखा जा सकता है। दिलचस्प बात ये है कि बत्तख इंसानों के साथ मैराथन में दौड़ रही है। इस मैराथन में कई लोगों ने भाग लिया है। लोगों की भीड़ में छोटी सी बत्तख अपने बड़े- बड़े पैरों के साथ फुर्ती से भाग रही है। दौड़ते- दौड़ते जब बत्तख थक जाती है तो उसे गिलास से पानी भी पिलाया गया। बत्तख ने बखूबी रेस पूरी करते हुए विजेता बनी। बत्तख को इनाम में मेडल पहनाया गया साथ ही सभी लोगों ने उसके लिए तालियां भी बजायी।
Viral Video: IPS दीपांशु काबरा ने शेयर की मजेदार वीडियो
वायरल हो रहा वीडियो IPS दीपांशु काबरा के ट्विटर से शेयर किया गया है। दीपांशु काबरा अक्सर ऐसे मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं। उन्होंने वीडियो के साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा-मैराथन जीतने के लिए “बड़े पैर” नहीं,”बड़ा जज़्बा” होना चाहिए! और साथ ही एक इमोजी भी शेयर किया।

उनकी शेयर की गई इस वीडियो को यूजर्स काफी पंसद कर रहे है। लोग वीडियो एंजॉय करते हुए तरह- तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। उनके इस वीडियो को 56 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि 3 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।
संबंधित खबरें:
- Viral Video: टीचर ने स्टूडेंट्स के साथ जमकर लगाए ठुमके, देखें इनकी शानदार बॉन्डिंग का ये मजेदार Video
- Viral Video: हवा से भी तेज चलते हैं इस शख्स के हाथ, स्पीड देख रह जाएंगे दंग