महिला को ट्रेन की चपेट में आने से RPF Constable ने बचाया, दे‍ेखिए जान बचाने वाला यह वीडियो

0
529
Woman rescued by RPF constable in Maharashtra
Woman rescued by RPF constable in Maharashtra

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही है लेकिन जैसे ही वो ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करती है ट्रेन चल देती है। ट्रेन के चलने के कारण वह महिला वही गिर जाती है। गिरने के बाद महिला का शरीर ट्रेन की पटरी की ओर झुक जाता है। ट्रेन की चपेट में आए इससे पहले ही एक RPF Constable उन्हें बहादुरी से बचा लेती है।

@RPF_INDIA के द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो के अनुसार महिला की जान बचाने वाली आरपीएफ कांस्टेबल (RPF Constable) का नाम सपना गोलकर (Sapna Golkar) है। यह घटना मुंबई (Mumbai) के सैंडहर्स्ट स्टेशन (Sandherst Station) पर हुई है। बहादुरी से यात्री की जान बचाने के लिए आरपीएफ के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से सपना गोलकर की तारीफ की गई और लिखा गया, ” आरपीएफ कांस्टेबल सपना गोलकर आज अपने साहस को दिखाते हुए छा गई। उन्‍होंने मुंबई के सैंडहर्स्ट स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसल गई एक महिला को बचाया है। ”

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

साेशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आने के बाद लोग भी सपना गोलकर की बहुत ज्‍यादा तारीफ कर रहे हैं। इस पर @Sudan04406775 ने लिखा कि आरपीएफ कर्मी का सराहनीय कार्य। तो वहीं @LaiqWajahat ने कहा कि इतना अच्‍छा काम करने के लिए आपको सलाम।

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) एक सुरक्षा बल है, जिसे रेलवे सुरक्षा बल अधिनियम 1957 द्वारा स्थापित किया गया है। RPF का काम रेलवे संपत्ति और यात्री की सुरक्षा करना है। इसके पास रेलवे संपत्ति में गैरकानूनी कब्जा करने पर, अपराधों की खोज, गिरफ्तारी, जांच और मुकदमा चलाने की शक्ति है।

यह भी पढ़ें: Viral Video: Anand Mahindra ने शेयर किया सड़क पर दौड़ती हुई ड्राइवरलेस बाइक का वीडियो, कहा-“मुसाफिर हूं कोई ठिकाना नहीं है”

Viral Video: दूध पीती हुई बिल्ली के Cute Video ने लोगों का जीता दिल, आप भी देखें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here