Kili Paul Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। सोशल मीडिया ने कई लोगों को स्टार बना दिया है। इनमें से एक तंजानिया के रहने वाले किली पॉल हैं,इन दिनों वह लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। उनके शानदार डांसिंग और कला को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इस बार उन्होंने कुछ ऐसा खास कर दिया है कि हर कोई यह देखकर हैरान रह गया है।
Kili Paul Viral Video: बॉलीवुड गाना गाते नजर आए सोशल मीडिया स्टार
दरअसल किली पॉल को आज से पहले केवर डांस करते और बॉलीवुड गानों पर लिप सिंक करते हुए ही देखा गया था। उन्होंने कभी अपनी खुद की आवाज में वीडियो नहीं बनाई। लेकिन इस बार उन्होंने खुद अपनी आवाज में बॉलीवुड गाना गाकर लोगों को हैरान कर दिया है। वीडियो में केली पॉल ‘रब ने बना दी जोड़ी’ का गाना ‘तुझ में रब दिखाता है’ गाते हुए नजर आ रहे हैं।
किली पॉल को पंजाबी गाना गाते हुए भी सुना गया
किली पॉल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ” मुझे बताइए अगर आप मेरी आवाज में गाया हुआ गाना और सुनना चाहते हैं तो।” वीडियो में आप देखेंगे कि उनके बैकग्राउंड में बच्चे खड़े हैं। केली पॉल ने बॉलीवुड गानें के बोल का सही उच्चारण करने की पूरी कोशिश की है। फिलहाल उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने इस पर अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी देनी शुरू कर दी हैं।
बता दें कि किली पॉल के पूरी दुनिया में चाहने वाले हैं। वह भारत में हिंदी गानों के लिप सिंक के लिए ज्यादा फेमस है। इससे पहले वह भारत भी आ चुके हैं और कई रियलिटी शो में हिस्सा भी ले चुके हैं। किली पॉल के इंस्टाग्राम पर 4.4 मिलीयन फोलोअर्स है।
संबंधित खबरें: