Faggan Singh Kulaste: मध्य प्रदेश से बीजेपी सांसद और केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मंत्री फग्गन सिंह मंडला कहीं जा रहे थे कि तभी रास्ते में उन्होंने भुट्टे वाले को देखा और उससे भुट्टा लेने पहुंच गए। इस दौरान भुट्टे वाले ने उन्हें 15 रुपये एक भुट्टे (Corn) का दाम बताया। दाम सुनकर मंत्री हैरान रह गए और बोले इतना मंहगा भुट्टा। मंत्री का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
भुट्टे का दाम सुनकर हैरान रह गए मंत्री Faggan Singh Kulaste
वायरल वीडियो मध्य प्रदेश की एक सड़क का है। जहां रास्ते में केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह को एक भुट्टे वाला नजर आता है। मंत्री भुट्टे लेने के लिए खुद अपनी गाड़ी से उतरते हैं। इस दौरान मंत्री मजाकिया लहजे में युवक से बात करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने युवक से भुट्टे की कीमत पूछी। जिस पर युवक ने उन्हें 15 रुपए कीमत बताई, लेकिन भुट्टे के दाम सुनकर मंत्री चौंक गए।
उन्होंने भुट्टा विक्रेता से कहा कि यहां तो फ्री में मिलता है, इतना महंगा बेच रहे हो। इस पर भुट्टा ब्रिकेता ने कहा, गाड़ी देखकर दाम नहीं बताए है, लेकिन ऐसा नहीं है। यही नहीं मंत्री जी दर्जन के भाव से बिकने वाले भुट्टे के लिए पूछते नजर आए एक किलो कितने का आता है तो धर्मेंद्र नाम का युवक वायरल वीडियो में कहता नजर आता है किलो में नहीं भुट्टे दर्जन में बिकते हैं।
Faggan Singh Kulaste: मंत्री ने खुद वीडियो किया पोस्ट
मंत्री ने भुट्टे वाले से 15 रुपये में भुट्टे खरीदे और इस घटना का पूरा वीडियो खुद शेयर किया। फग्गन सिंह ने अपने ट्विटर से वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आज सिवनी से मंडला जाते हुए स्थानीय भुट्टे का स्वाद लिया। हम सभी को अपने स्थानीय किसानों और छोटे दुकानदारों से खाद्य वस्तुओं को ख़रीदना चाहिए। जिससे उनको रोज़गार और हमको मिलावट रहित वस्तुएं मिलेंगी।”
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स इस पर तरह- तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा आखिरकार मंत्री को भी मंहगाई का एहसास हो ही गया।
यह भी पढ़े: