
Baby Chimp Plays With Tiger Cubs: इंटरनेट पर जानवरों की वीडियो सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। सोशल मीडिया यूजर्स जानवरों की क्यूट, फन्नी वीडियो देखकर खूब ठहाके लगाते हैं। अक्सर हमारे सामने दो जानवरों के लड़ने की वीडियो आती है, लेकिन इन दिनों जानवरों की ऐसी वीडियो वायरल हो रही है। जिसे देख आप कह उठेंगे कि दोस्ती हो तो ऐसी। जी हां! नन्हें-नन्हें शावकों और चिंपैंजी के बच्चे की दोस्ती इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

Baby Chimp Plays With Tiger Cubs: दोनों शावकों के साथ मस्ती करता दिखा क्यूट चिंपैंजी
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो क्यूट बाघ के बच्चे छोटे चिंपैंजी के साथ खेलना चाहते हैं और वो उसके पास आते हैं। इस पर चिंपैंजी का बच्चा भी उन शावकों को दुलार करने में कोई कसर नहीं छोड़ता, वह उन्हें गले लगा लेता है। तीनों के बीच इतनी गहरी दोस्त देखकर हर कोई हैरान है। लोग वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं। चिंपैंजी कभी एक शावक के साथ खेलता दिख रहा है तो अगले ही पल दूसरे शावक के साथ खेल रहा है।
Baby Chimp Plays With Tiger Cubs: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
जानवरों के बीच इतनी गहरी दोस्ती का ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया। इंस्टाग्राम पर ये mokshabybee_tigers नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस अकाउंट से अक्सर जानवरों की रोचक वीडियो पोस्ट होती रहती है। इस बार इस अकाउंट से शावकों और चिंपैंजी की वीडियो पोस्ट की गई है जो लोगों को काफी लुभा रही है।
यह भी पढ़ें:
- Viral Video: कभी नहीं देखा होगा ऐसा मुकाबला, सर पर पल्लू धर कबड्डी खेलती दिखीं महिलाएं
- Viral Video: भगवान शिव बने कलाकार की उतारी जा रही थी आरती, अचानक आया हार्टअटैक और फिर…