Viral Video: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर की शादी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जयमाला के दौरान दुल्हन अपने दूल्हे पर थप्पड़ों की बरसात करती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि दूल्हे ने जयमाला के दौरान शराब पी रखी थी।

Viral Video: शादी में बैंड-बाजे के बीच थप्पड़ों की गूंज
Viral Video: यह घटना लल्नपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां जालौन जिले के चमारी गांव से रविकांत की बारात आई थी। दूल्हे का स्वागत बड़े जोरों शोरों से किया गया था, बैंड बाजों के आवाज के बीच दुल्हन स्टेज पर जयमाला के लिए आई। लेकिन जयमाला होने से पहले ही स्टेज पर दुल्हन को बहुत तेज गुस्सा आ गया। दरअसल, इस बात का पता किसी को नहीं लग पा रहा है कि ये हुआ क्यों?
लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि दूल्हा शराब के नशे में स्टेज पर जयमाला के लिए आया था जिसे देख दुल्हन गुस्साई थी।
Viral Video: समझौते के बाद हुई शादी
दुल्हन ने गुस्से में पहले जयमाला तोड़ी और फिर दूल्हे को थप्पड़ मारकर स्टेज से उतरकर चली गई। हालांकि, बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों ने आपस में समझौता कर के शादी सम्पन्न की और लड़की की विदाई की गई। ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
संबंधित खबरें:
Viral Video Of Tiger: चलते जहाज से बाघ ने लगाई छलांग, यूजर्स को आई “Life Of Pi” की याद