Rampur: शादी ब्याह भी किस्मत से होते हैं और जिस जीवनसाथी की तलाश वयस्क होने के बाद युवक और युवती की होती है, वह कभी-कभी दूर नहीं पास ही में मिल जाता है और कभी कभी सात समंदर पार भी मिलते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में एक ऐसी अजीबोगरीब शादी देखने को मिली जो मीडिया की सुर्खियां बनने के बाद अब एक मिसाल बन चुकी है। हुआ यूं की कद काठी में काफी छोटी युवती की शादी के लिए उसके परिजनों द्वारा उसके ही जोड़ का लड़का तलाशा जा रहा था। तभी सोशल मीडिया पर लड़की को उससे आधा फिट ऊंची कद काठी का लड़का मिल गया और दोनों ने तय रस्मों रिवाज के साथ ब्याह भी रचा लिया है।