Keshav Prasad Maurya:उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन के दौरान उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे। मौर्य को सिराथू से उम्मीदवार बनाने के बाद यह सीट प्रदेश की चर्चित सीटों में शामिल हो गई है।
Keshav Prasad Maurya: गहमा-गहमी के बीच मौर्य ने भरा अपना नामांकन पत्र
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की लगभग सभी तैयारियां पुरी हो गई हैं। इसी कड़ी में कौशांबी जिले के सिराथू से भाजपा प्रत्याशी व उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन के दौरान उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे। नामांकन के बाद मौर्य ने कहा कि 10 मार्च (RESULT DATE) के बाद समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी हो जाएगी।

नामांकन कै दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ मौजूद रहीं। नामांकन दाखिल करने से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शीतला मंदिर पहुंचकर विधि विधान से देवी की पूजा की। इस दौरान मौर्य के साथ बड़ी संख्या में समर्थक और परिवार के लोग मौजूद रहे। आपको बता दें कि सिराथू प्रदेश की चर्चित सीटों में शामिल हो गई है, क्योंकि पार्टी ने इसके लिए खास रणनीति बनाई है।
सपा से कौन लड़ेगा सिराथू सीट पर चुनाव ?

समाजवादी पार्टी गठबंधन की तरफ से Pallavi Patel को उम्मीदवार चुना गया है, अनुप्रिया पटेल की बहन हैं पल्लवी पटेल। जिसके बाद कहा जा रहा है कि सिराथू सीट पर बीजेपी की जीत दर्ज करने की राह कठिन हो सकती है।
संबंधित खबरें:
- UP Election 2022: चुनाव प्रचार में गए मनोज तिवारी को लोगों ने दिखाया जूता, जानें क्या है पूरा मामला?
- Rahul Gandhi के छत्तीसगढ़ पहुंचने से पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता किए गए गिरफ्तार