
Ajit Doval-Amit Shah Meeting: जम्मू-कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग के मामलों को देखते हुए आज गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) अजीत डोभाल के साथ केन्द्रीय मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह भी मौजूद थे। इसके बाद शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात करेंगे।

Ajit Doval-Amit Shah Meeting: लगातार मारे जा रहे हैं निर्दोष
आपको बता दें, यह मीटिंग बुलाने का कारण है कि घाटी में आतंकवादियों की हिम्मत धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। पिछले 48 घंटों के अंदर ही इन आतंकवादियों ने दो निर्दोषों को अपना शिकार बना लिया है। आज सुबह इन आतंकियों ने राजस्थान के रहने वाले विजय कुमार जो बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इससे पहले मंगलवार की सुबह इन आतंकियों ने एक महिला टीचर को स्कूल में घुसकर गोली मार दी जिससे महिला टीचर की मौके पर ही मौत हो गई।

विस्फोट में तीन सैनिक घायल
साथ ही आप को बता दें, आज ही घाटी में एक गाड़ी में विस्फोट होने से तीन भारतीय सेना के जवान घायल हो गए हैं, उनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस विस्फोट को लेकर आर्मी का कहना है कि इन तीनों जवानों ने आतंकवादियों के खिलाफ एक अभियान चलाने के लिए प्राइवेट गाड़ी ली थी, इसी प्राइवेट गाड़ी में विस्फोट होने से तीनों घायल हैं।

यूं लगातार हो रही हत्याओं से क्षेत्र में काफी डर फैल रहा है। वहां रहने वाले सभी गैर-मुस्लिमों के अंदर एक खौफ का मंजर पसरा हुआ है। अपनी सुरक्षा के लिए लगातार गैर-मुस्लिम सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
संबंधित खबरें:
Viral Video: जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग का शिकार हुए बैंक मैनेजर पर हमले का वीडियो हुआ वायरल
Jammu Kashmir News: घाटी में एक और टारगेट किलिंग, बैंक कर्मचारी की कुलगाम में गोली मारकर हत्या