“आटा 22 रुपये लीटर…”, बयान पर उड़ा कांग्रेस नेता Rahul Gandhi का मजाक, देखें वायरल VIDEO

खैर यह पहली बार नहीं है जब राहुल किसी गंभीर मसले पर भाषण दे रहे हों और फंबल कर गए हों। कभी स्टीव जॉब्स को माइक्रोसॉफ़ का मालिक कह देते हैं तो कभी आलू से सोना बनाने वाली मशीन की बातें करते हैं और अब आटा को लीटर में तौलते हुए दिखाई दिए हैं।

0
149
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: नई दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की ओर से आयोजित ‘महंगाई पर हल्लाबोल’ रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की। देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर प्रहार करते हुए उन्होंने तीखी आलोचना करते हुए कहा कि ‘राजा अपने दोस्तों में व्यस्त है, प्रजा महाहाई से त्रस्त है’। राहुल गांधी ने कहा कि महंगाई के खिलाफ करोड़ों लोगों की आवाज अब तूफान का रूप ले चुकी है और यह तूफान देश की अन्यायी और निर्दयी सरकार को उखाड़ फेंकेगा।

फिर फिसली Rahul Gandhi की जुबान

हालांकि, बड़ी गंभीरता से भाषण देने की कोशिश राहुल गांधी कर रहे थे तभी उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि फिर से मीमर्स के शिकार हो गए। राहुल गांधी,अपने भाषण के दौरान किलो और लीटर वाली वस्तुओं में फर्क करना भूल गए, इस बार राहुल गांधी ने फिर से ऐसा कुछ कह दिया है कि अब सोशल मिडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है। एक बार फिर से राहुल गांधी मीम मटेरिल बन गए हैं।

बता दें कि गांधी, जो शायद 50 साल से अधिक के अपने पूरे जीवन में वास्तव में कभी किराने की खरीदारी करने नहीं गए हैं, ने कहा कि आटा, जो पहले ’22 रुपये प्रति लीटर था, अब 40 रुपये प्रति लीटर है’। आटा, एक ठोस पदार्थ होने के कारण, ग्राम और किलोग्राम में मापा जाता है न कि लीटर में।

खैर यह पहली बार नहीं है जब राहुल किसी गंभीर मसले पर भाषण दे रहे हों और फंबल कर गए हों। कभी स्टीव जॉब्स को माइक्रोसॉफ़ का मालिक कह देते हैं तो कभी आलू से सोना बनाने वाली मशीन की बातें करते हैं और अब आटा को लीटर में तौलते हुए दिखाई दिए हैं।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here