डिसप्ले में दिख रहा ये साइन तो समझ जाइए हैक हो गया फोन, करें ये उपाय रहेंगे सुरक्षित

जब कभी भी आपको ऐसा संदेह हो कि आपका फोन हैक हो रहा है, तो आप इसका आसानी से पता लगा सकते हैं।

0
149
Phone Hacking: फोन में दिख रहा ये साइन तो समझ जाइए हैक हो गया फोन, करें ये उपाय रहेंगे सुरक्षित
Phone Hacking: फोन में दिख रहा ये साइन तो समझ जाइए हैक हो गया फोन, करें ये उपाय रहेंगे सुरक्षित

Phone Hacking: टेक्नोलॉजी के इस दौर में हम हर छोटी बड़ी चीज के लिए टेक्निकल उपकरणों पर निर्भर हैं। आधुनिक तकनीक हमारे जीवन के लिए जितनी उपयोगी हो गई है, उतना ही इसके आने से हमें खतरा भी हुआ है। वर्तमान समय में आपने अक्सर सुना होगा कि किसी का फोन या कम्प्यूटर हैक हो गया है। हैकिंग से जुटी खबरें आए दिन हमें पढ़ने को मिलती है। अब सवाल यह खड़ा होता है कि ये हैकिंग होती कैसे हैं और हैकर्स इसे कैसे करते हैं? आइए बताते हैं आपको हमारे इस आर्टिकल के जरिए की आप कैसे अपने फोन को हैकर्स से सुरक्षित रख सकते हैं।

Phone Hacking: फोन में दिख रहा ये साइन तो समझ जाइए हैक हो गया फोन, करें ये उपाय रहेंगे सुरक्षित
Phone Hacking: फोन में दिख रहा ये साइन तो समझ जाइए हैक हो गया फोन, करें ये उपाय रहेंगे सुरक्षित

Phone Hacking: हैकिंग सॉफ्टवेयर?

डिजिटल वर्ल्ड में स्मार्टफोन को लूटने के लिए हैकर्स की नजर हमेशा बनी रहती है। ऐसे में सॉफ्टवेयर की मदद से आपके फोन को हैक करना सबसे चर्चित तरीका होता है। इसके लिए हैकर्स या तो खुद आपके फोन में ऐसे सॉफ्टवेयर डालते हैं या फिर किसी फिशिंग मेल का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए हैकर्स दो तरह के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं। जिसमें एक काफी पॉपुलर है Trojan है और दूसरा की-लॉगिंग का है।

ट्रोजन ऐसे सॉफ्टवेयर को कहा जाता है जिसका काम फोन से जरूरी डेटा को चुराना है। इस तरह के सॉफ्टवेयर की मदद से हैकर्स आपके फोन से क्रेडिट कार्ड डिटेल्स, पर्सनल इन्फॉर्मेशन और बहुत कुछ चुरा सकते हैं।

वहीं, बात करें की-लॉगिंग की तो किसी ये किसी स्टॉकर की तरह काम करता है। आपके फोन में मौजूद इस तरह के सॉफ्टवेयर की मदद से हैकर्स को पता चलता है कि आप क्या टाइप कर रहे हैं। फोन स्क्रीन पर कहां टैप कर रहे हैं और किससे फोन पर बात कर रहे हैं।

Phone Hacking: फोन में दिख रहा ये साइन तो समझ जाइए हैक हो गया फोन, करें ये उपाय रहेंगे सुरक्षित
Phone Hacking: फोन में दिख रहा ये साइन तो समझ जाइए हैक हो गया फोन, करें ये उपाय रहेंगे सुरक्षित

Phone Hacking: फोन हैक होने पर मिलते हैं ये संकेत

जब कभी भी आपको ऐसा संदेह हो कि आपका फोन हैक हो रहा है, तो आप इसका आसानी से पता लगा सकते हैं। जब कभी भी ऐसा होगा तो आपका फोन कुछ जरूरी सिग्नल देगा। ऐसे में कुछ सिग्नल के जरिए आप पता लगा सकते हैं।

  • हैक होने पर आपके फोन की बैटरी तेजी से खत्म होती है।
  • हैंडसेट में कई ऐप्स चलते-चलते बंद हो जाएंगे या फिर फोन ऑफ हो जाएगा और खुद ऑन भी हो जाएगा।
  • आपका स्मार्टफोन स्लो काम करेगा और जल्द गर्म हो जाएगा।
  • आपके स्मार्टफोन में जरूरत से ज्यादा का डेटा खर्च होगा।

Phone Hacking: इन तरीकों से रखें सुरक्षित अपना फोन

डिजिटल वर्ल्ड के जमाने में अगर आप खुदको और अपने फोन को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपका एक्टिव होना बहुत जरूरी है। ऐसा नहीं है कि आप एक बार अपने स्मार्टफोन की सेटिंग कर उसे हमेशा के लिए बचा सकते हैं। आपको लगातार ये काम करने की जरूरत है। जिससे आप कोई गलती न करें और हैकर्स के जाल में न फंसे।

  • हमेशा अपने फोन को अपडेट करते रहें। फोन ही नहीं बल्कि डिवाइस में यूज हो रहे ऐप्स को भी अपडेट करते रहें, जिससे हैकर्स को कोई लूपहोल न मिले।
  • पब्लिक वाईफाई, चार्जिंग स्टेशन का इस्तेमाल करने से बचें।
  • अपनी ऑनलाइन लाइफस्टाइल को सिक्योर रखने के लिए हमेशा मजबूत और यूनिक पासवर्ड का इस्तेमाल ही करें।
  • फोन में दिख रहे किसी भी अनजान लिंक पर किल्क ना करें, भले ही वो मैसेज किसी जानने वाले ने ही क्यों न भेजा हो।
  • ब्लूटूथ और वाईफाई को इस्तेमाल नहीं करने पर बंद रखें।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here