Yogi Cabinet Meeting: पहली कैबिनेट बैठक में योगी सरकार का बड़ा फैसला, 15 करोड़ जनता को अगले 3 महीने तक दिया जाएगा मुफ्त राशन

0
330
Yogi Cabinet Meeting
Yogi Cabinet Meeting

Yogi Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपनी पहली कैबिनेट बैठक में आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश में मुफ्त राशन योजना को तीन महीने के लिए बढ़ाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने आज लखनऊ के लोक भवन में अपनी पहली कैबिनेट बैठक के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में मुफ्त राशन योजना से 15 करोड़ लोगों को लाभ हुआ है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कहा कि हमने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून करने का फैसला किया है। इससे राज्य के 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा।

download 49 3
Yogi Cabinet Meeting: मुफ्त राशन योजना पर योगी सरकार का बड़ा फैसला

Yogi Cabinet Meeting: मुफ्त राशन योजना पर 3,270 करोड़ रुपये खर्च करेगी योगी सरकार

इस योजना में प्रति परिवार प्रति माह अतिरिक्त पांच किलोग्राम खाद्यान्न का प्रावधान है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राज्य सरकार 15 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त राशन योजना पर 3,270 करोड़ रुपये खर्च करेगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ अपनी पहली कैबिनेट बैठक सुबह 10 बजे लोक भवन लखनऊ में की।

CM Yogi Adityanath
Yogi Cabinet Meeting

Yogi Adityanath ने शुक्रवार को ली यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ

गौरतलब है कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को एक भव्य समारोह में योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस कार्यक्रम में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य अतिथि उपस्थित रहे। योगी आदित्यनाथ के बाद केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। योगी सरकार 2.0 में दो डिप्टी सीएम, 16 कैबिनेट मंत्री, 14 स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री और 20 राज्य मंत्री सहित 52 मंत्री शामिल हैं।

संबंधित खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here