West Bengal Civic Polls: पश्चिम बंगाल के Bidhannagar, Asansol, Siliguri और Chandannagar में नगर निगम चुनाव की वोटिंग 7:00 बजे से शुरू हो गई है। एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो सके इसलिए चारों नगर निगमों में पुलिस द्वारा सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। पश्चिम बंगाल के चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार, मतदान शाम 5:00 बजे तक चलेंगे और चारों नगर निगम चुनाव की मतगणना 14 फरवरी को होगी।
चंदननगर में नगर निगम चुनाव के लिए लोगों ने मतदान किया।

पश्चिम बंगाल निकाय चुनाव चल रहे हैं। तस्वीर बिधाननगर के सरकारी हाई स्कूल की है।

बिधाननगर में थर्मल चेकिंग व सैनिटाइजेशन के बाद लोगों ने डाला वोट

West Bengal Civic Polls: करीब 1,000 प्रत्याशी मैदान में हैं
बता दें कि बिधाननगर के 41 वार्डों में 203 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं जबकि सिलीगुड़ी के 47 वार्डों में 200 लोग अपनी उम्मीदवारी पेश कर रहे हैं। चंदननगर के 33 वार्डों में 120 प्रत्याशी अपनी किस्मत चुनावी मैदान में आजमा रहे हैं। वहीं आसनसोल के 106 वार्डों में 430 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। 2015 में सिलीगुड़ी का नगर निगम चुनाव वामपंथी मोर्चे ने जीता था वहीं बाकी 3 सीटें टीएमसी के खाते में गईं थीं।
यह भी पढ़ें: