Weather update : दिल्ली एनसीआर का मौसम बुधवार की सुबह साफ रहा, हालांकि दिन की शुरुआत धुंध के बीच हुई। सुबह 7 बजे के बाद मौसम पूरी तरह से साफ हो गया। दिल्ली में सूर्योदय सुबह 6 बजकर 59 बजे हुआ और आज सूर्यास्त सांय 6 बजकर 12 मिनट पर होगा।
वायुमंडल में आद्रर्ता 95 प्रतिशत तक दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो से तीन दिनों में मौसम में थोड़ा और सुधार देखने को मिल सकता है, लेकिन वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता का स्तर बेहद खराब है। मौसम साफ रहने से तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जा सकती है।
Weather update : देश में आइजोल का एक्यूआई अच्छा और फरीदाबाद का एक्यूआई बेहद खराब
सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार देश के कई भागों का वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब स्थिति में है। पिछले 24 घंटों के दौरान लिए गए डाटा में देश में मिजोरम की राजधानी आइजोल का वायु गुणवत्ता सूचकांक 28 दर्ज किया गया है, जोकि मानकों के अनुसार ठीक मिला है। वहीं दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 221 की श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया है,जोकि खराब की श्रेणी के तहत आता है। नोएडा का एक्यूआई (AQI) 202, गाजियाबाद का एक्यूआई (AQI) 264 खराब, गुरुग्राम का एक्यूआई (AQI) 192 ठीकठाक और फरीदाबाद का एक्यूआई (AQI) 326 बेहद खराब की श्रेणी में दर्ज किया गया है।
इन शहरों का मौसम साफ रहेगा
मध्य प्रदेश के भोपाल में आज का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मुंबई में आज तापमान 19 डिग्री सेल्सियस, कोलकाता में 15 डिग्री और चेन्नई में 22 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना है। चंडीगढ़ का तापमान 9 डिग्री और देहरादून का 8 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। यहां आमतौर पर मौसम साफ रहेगा।
Weather update : जम्मू में बर्फबारी के बीच शीतकालीन कार्निवल का सैलानी उठा रहे लुत्फ
उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में पड़ी बर्फ का आनंद लेने में लोग पीछे नहीं हैं। दक्षिण कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कुलगाम में तीन दिवसीय शीतकालीन कार्निवल का आयोजन किया गया है। यहां बहुत सारे खेल आयोजित किए गए हैं। ये लड़कियों के लिए बहुत ही अच्छा अवसर है। यहां कई जगहों से पर्यटक पहुंचे हैं, जोकि यहां घूमने के अलावा कार्निवल का लुत्फ भी उठा रहे हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के मुताबिक कार्निवल में सबसे ज्यादा संख्या में लड़कियां पहुंची हैं और यहां पर आइस वॉलीबॉल, स्केटिंग से लेकर स्कीइंग का भी मजा ले रहीं हैं। खेलने के जोश में ठिठुरन और बर्फ भी इन्हें रोक नहीं रही है। जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग के अनुसार यहां खेलों के अलावा म्यूजिकल बैंड और बच्चों के रोमांचक खेल भी खूब पसंद किए जा रहे हैं।
संबंधित खबरें
- Weather Update: धूप निकलने के साथ मौसम रहेगा साफ, सर्द हवाएं करेंगी परेशान
- Weather Update: आज मौसम रहेगा साफ, तापमान में बदलाव के साथ राहत मिलने की संभावना