Uttar Pradesh: जुमे की नमाज के बाद यूपी में हुई हिंसा पर सरकार एक्शन मोड में आ गई है। राज्य के कई जिलों में शुक्रवार को भारी विरोध प्रर्दशन हुआ। इस बीच पुलिस और दंगाइयों में हिंसक झड़प भी हुई। राजधानी लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक हिंसा देखने को मिली। इस मामले पर योगी सरकार सख्ती के मूड में है।
अब तक प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से 136 लोगों की गिरफ्तारी पुलिस कर चुकी है। जहां प्रयागराज से 37,हाथरस से 20, मुरादाबाद से 7, फिरोजाबाद से 4 और अंबेडकरनगर से 23 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। तो वहीं सहारनपुर से सबसे अधिक 45 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। इन गिरफ्तारियों की जानकारी खुद डीजीपी मुख्यालय द्वारा दी गई है। फिलहाल प्रयागराज में हालातों को काबू में करने के लिए प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हालातों का जायजा लेते हुए अधिकारियों के साथ हाईलेवल की मीटिंग की है। इस बैठक में सीएम ने आरोपियों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए है। राज्य ने पुलिस प्रशासन को खुली छूट दी है कि वो कानून का उल्लंघन करने वालों को कड़ा सबक सिखाएं।
Uttar Pradesh: डिप्टी सीएम ने कहा- माहौल खराब करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा
यूपी में जुमे की नमाज के बाद कई जिलों में हुए बवाल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, साजिश हुई है तो उसका पर्दाफाश भी होगा। जहां कहीं भी इस तरह की शरारत की गई है, वहां जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। राज्य में जो भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, जांच करके उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई दंगा कराने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।
गौरतलब है कि भाजपा से निलंबित पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के पैंगबर मुहम्मद पर दिए बयान के कारण देश में माहौल गर्म है। मुस्लिम समाज लगातार नुपूर की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। नुपूर में सबसे पहले कानपुर में हिंसा भड़की थी। इस हिंसा की आग इतनी ऊंची उठी कि इसकी लपटे यूपी से लेकर पूरे देश में फैल गई है। पिछले हफ्ते कानपुर में प्रर्दशन के दौरान हिंसक झड़पे व आगजनी हुई थी। इन हालातों को देखते हुए कानपुर पुलिस ने इस हफ्ते जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी थी। इसलिए कल वहां किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और इलाके में शांति बनी रही।
उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली, बंगाल के कुछ हिस्सों और झारखंड की राजधानी रांची सहित देश के कई हिस्सों में जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की गई है। रांची में हुए उपद्रव में एक शख्स की मौत भी हुई है।
संबंधित खबरें:
Prophet Row: ईरान के विदेश मंत्री का बड़ा बयान, कहा- अजीत डोभाल ने दिया था कार्रवाई का भरोसा