UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा में एक अधेड़ आदमी लड़कियों, महिलाओं को देख-देखकर अभद्रता कर रहा था, तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, यह मामला मटौंध थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने कहा कि बुझी तालाब की तरफ जाने वाले तिराहे पर एक 50 साल का व्यक्ति महिलाओं को देखकर अश्लिल हरकतें कर रहा था, गाना गा कर अभद्रता कर रहा था।

UP News: गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने कहा कि आरोपी चलो तालाब किनारे आज का मौसम बड़ा सुहाना है, तालाब किनारे इसका आनंद लें… गाना गा रहा था। आरोपी की इस हरकत से महिलाएं परेशान हो रहीं थी। इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी ने कहा कि मटौंध थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त कर रही थी, उसी दौरान सूचना मिली की तालाब किनारे एक व्यक्ति महिलाओं को परेशान कर रहा है। पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्यवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:
- UP News: नापाक इरादों को अंजाम देने के लिए बुर्का पहन मेले में आया शख्स, पकड़े जाने पर बोला- “अल्लाह की मर्जी से आया हूं”
- UP News: फर्जी FIR और वसूली मामले में नफीसा गैंग के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, 18 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई