UP News: लखनऊ के मलीहाबाद इलाके में देर रात प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की प्रेमिका के चचेरे भाई ने चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी। इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पूरी घटना मलीहाबाद के रहीमाबाद इलाके के जुगराज गंज की है।
UP News: प्रेमिका के चचेरे भाई ने प्रेमी को देखा
जानकारी के अनुसार रोहित नामक एक युवक रात में अपनी प्रेमिका काजल से मिलने उसके घर गया था, लेकिन काजल के चचेरे भाई अमित ने रोहित को देख लिया। उसने रोहित की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सीओ मलीहाबाद योगेंद्र सिंह के अनुसार मृतक के भाई जितेंद्र ने पुलिस को इस बाबत एक प्रार्थना पत्र दिया है।आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई हैं।
संबंधित खबरें