
Population Control Law: यूपी के संभल से सपा सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। वहीं अब जंनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर छिड़ी बहस के बीच सपा सांसद के बयान से विवाद खड़ा हो गया है। जहां उन्होनें कहा है कि बच्चा पैदा करने का ताल्लुक अल्लाह से है, इंसान से नहीं है। अल्लाह जो बच्चा पैदा करता है तो पालने का भी इंतजाम करता है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार फिर भी कानून लाना चाहती है तो इसकी जगह पर बच्चों की तालीम पर ध्यान देना चाहिए। अगर बच्चे को तालीम मिल जाएगी तो जनसंख्या का मुद्दा खुद ही सुलझ जाएगा।
Population Control Law: लोगों की शिक्षा का प्रबंध करे सरकार – बर्क
बर्क़ ने कहा कि सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना चाहती है तो सरकार कानून के बजाय लोगों की शिक्षा का प्रबंध करे और शिक्षा पर जोर दे। सरकार सभी के लिए चाहे वो गरीब आदमी हो, छोटा हो, बड़ा हो सबकी शिक्षा और रोजगार सरकार मुहैया कराए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं शिक्षा जब आ जाएगी तो जनसंख्या खुद कम हो जाएगी। शिक्षा से लोग जागरूक होंगे। ये किसी एक वर्ग की समस्या नहीं है यह सब की समस्या है और जब शिक्षा आ जाएगी तो किसी कानून की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि जनसंख्या नियंत्रण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक आगे बढ़ना चाहिए लेकिन हमें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि जनसांख्यिकी असंतुलन पैदा न हो। ऐसा न हो कि किसी वर्ग की आबादी बढ़ने की गति और प्रतिशत ज्यादा हो और मूल निवासियों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर उनकी जनसंख्या को नियंत्रित कर दिया जाए।
संबंधित खबरें…