Shrikant Tyagi Case: यूपी के मेरठ से श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने पकड़ा, नोएडा पुलिस की 8 टीमें 4 दिन से कर रही थी तलाश

जानकारी के मुताबिक, पुलिस 6 बजे सोसाइटी पहुंची और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया। नोएडा पुलिस ने ये कार्रवाई कुछ और अहम जानकारियों के पता लगने के कारण की है।

0
232
Shrikant Tyagi
Shrikant Tyagi Case: यूपी से उत्तराखंड तक श्रीकांत त्यागी की तलाश जारी, 12 STF टीमें लगी, पुलिस ने पत्नी को लिया हिरासत में

Shrikant Tyagi Case: उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी करने वाला श्रीकांत त्यागी मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया है। खुद को बीजेपी नेता बताने वाला श्रीकांत त्यागी अब पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। पुलिस यूपी से लेकर उत्तराखंड तक उसकी तालाश कर रही थी। इस मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है।

इससे पहले भी शुक्रवार को पुलिस ने उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर 24 घंटे तक पूछताछ की थी। जानकारी के मुताबिक, पुलिस 6 बजे सोसाइटी पहुंची और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया। नोएडा पुलिस ने ये कार्रवाई कुछ और अहम जानकारियों का पता लगने के कारण की है।

Shrikant Tyagi Case: यूपी से उत्तराखंड तक श्रीकांत त्यागी की तलाश जारी, 12 STF टीमें लगी, पुलिस ने पत्नी को लिया हिरासत में
Shrikant Tyagi Case

सूत्रों के अनुसार नोएडा विकास प्राधिकरण के अफसरों पर गाज गिर सकती है, जिन्होंने सोसाइडी की शिकायत के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया था।

Shrikant Tyagi Case: ऋषिकेश में मिली आखिरी लोकेशन, मेरठ से पुलिस ने लिया हिरासत में

पुलिस से बचने के लिए श्रीकांत त्यागी ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। श्रीकांत त्यागी ने रविवार रात के बाद से ना कोई कॉल की है ना ही अपना मोबाइल ऑन किया है। इतना ही नहीं उसने अपने सारे ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन भी बंद कर रखे हैं। पुलिस त्यागी की कॉल डिटेल के आधार पर घटना के बाद संपर्क में आए करीबियों को रडार पर ले रही है। उत्तराखंड के ऋषिकेश में त्यागी की लास्ट लोकेशन देखी गई थी। मगर अब पुलिस ने उसे मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है।

Shrikant Tyagi Case: यूपी से उत्तराखंड तक श्रीकांत त्यागी की तलाश जारी, 12 STF टीमें लगी, पुलिस ने पत्नी को लिया हिरासत में
Shrikant Tyagi Case

Shrikant Tyagi Case: STF की टीम कर रही तलाश

श्रीकांत त्यागी की तलाश में एसटीएफ की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। हालांकि, इसके बाद भी अब तक बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि श्रीकांत त्यागी कहां पर है ?

12 एसटीएफ टीमों समेत अन्य पुलिस की टीमें उसकी तलाशी के लिए यूपी से उत्तराखंड तक छापेमारी कर रही है,लेकिन इन तमाम कोशिशों के बाद भी अब तक श्रीकांत त्यागी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Shrikant Tyagi Case: यूपी से उत्तराखंड तक श्रीकांत त्यागी की तलाश जारी, 12 STF टीमें लगी, पुलिस ने पत्नी को लिया हिरासत में
Shrikant Tyagi Case

इस मामले में यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें बनाई की गई हैं। इंटेलिजेंस विभाग की टीमें भी पूरा सहयोग कर रही है। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले में सख्त रुख दिखाया है, उन्होंने श्रीकांत त्यागी मामले में गृह विभाग से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने मामले की विस्तृत जांच के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here